जंडियाला की अनाज मंडी में पानी की निकासी ना होने से खरीदारों और विक्रेताओं के लिए बना परेशानी का सबब।
August 2nd, 2024
|
Post by :- Kuljit Singh Hans
|
167 Views
जंडियाला की अनाज मंडी में पानी की निकासी ना होने से खरीदारों और विक्रेताओं के लिए बना परेशानी का सबब।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु की अनाज मंडी इस समय लोगो लिए बारिश के पानी की निकासी ना होने के चलते परेशानी का सबब बना हुआ ।बता दे कि यह अनाज मंडी के इलावा यहां पर सब्जी मंडी भी मौजूद हो जो सुबह के 4 बजे से लेकर 8 बजे तक चलती है ।लेकिन पानी की निकासी ना होने के चलते अनाज मंडी के जी टी रोड को तरफ गेट के आसपास करीब 500 मीटर की घेरे में बारिश का पानी जमा हो जाता है जिसकी कई जगहों पर 2 से 3 फीट गहराई होती है ।सुबह जब खरीदार और किसान अपनी फसल की बिक्री करने आते हैं तो वह हादसे का शिकार होते जिसमें उनकी बिक्री के लिए लाई गई सब्जी खराब हो जाती है और उन्हें उसका पूरा दाम नहीं मिलता ।किसान दविंदर सिंह ,बलदेव सिंह , गुरशरण सिंह, हरदेव सिंह ने कहा कि मार्किट कमेटी की ओर फीस वसूली जाती है लेकिन सुविधा ना मात्र है । उन्होंने कहा कि यही हाल जी टी रोड जंडियाला से गहरी मंडी वाली सड़क का है उसकी वजह भी मंडी में बने छप्पड़ की सफाई ना होने से बरसात का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर आने से सड़क पर बड़े बड़े गड्डे बन गए थे और उनमें पानी भर गया था । जिसके चलते कई राहगीर हादसे का शिकार बने ।मामला मीडिया में आने के बाद पी डब्ल्यू डी विभाग द्वारा सड़क पर मिट्टी पत्थर डालकर उसे दुबारा बनाने का काम चालू किया गया ।लेकिन इस साइड पर मार्किट कमेटी के अधिकारियों द्वारा ध्यान ना देने पर लोगो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।