गजसिंहपुर में नशे की भेंट चढ़ा एक युवक : भड़क उठा इलाका
August 2nd, 2024 | Post by :- | 86 Views

गजसिंहपुर,(यश कुमार)। कस्बे में नशे के ओवरडोज से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई आक्रोशित परिजनों व लोगों ने नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस थाने के समक्ष शव रखकर धरना लगाकर रोष जताया जानकारी के अनुसार परिजन युवक को अचेत अवस्था में लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया मृतक मनीष पुत्र हंसराज धानक 22 वर्षीय स्थानीय निवासी था युवक की नशे से मौत होने की सूचना मिलने के बाद चिकित्सालय में लोग जमा हो गए आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव लेकर पुलिस थाने के समक्ष धरना लगा लिया पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे इसके बाद थाना प्रभारी राकेश सांखला ने धरने पर मौजूद लोगों से वार्ता की, लेकिन परिजन नशा सौदागार को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे पुलिस थाने में धरना लगाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस उपधीक्षक संजीव चौहान मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की पुलिस उप अधीक्षक के आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त हो गया वहीं पुलिस थाने में मृतक के भाई सनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका भाई बाजार गया हुआ था जब वह अचेत अवस्था में था तो उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया भाई मनीष की नशे की ओवरडोज लेने से मौत हो गई उप अधीक्षक संजीव चौहान ने कहा कि नशा बेचने वालों के खिलाफ कडी़ कार्रवाई की जाएगी इसके लिए शुक्रवार को पुलिस थाना परिसर में बैठक भी रखी जाएगी वहीं आमजन को कहा कि नशा बेचने वालो की सूचना पुलिस को दे सूचना देने वालों का नाम पुलिस गुप्त रखेगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहीं पुलिस  मृतक के घर के आसपास सीसी टीवी फुटेज भी खंगालने में लग गई है धानक व तौला मजदूर युनियन के अध्यक्ष कश्मीरी लाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने धरना लगाकर विरोध जताया धरना स्थल पर पालिकाध्यक्ष चमकौर सिंह, राजकुमार गिरधर, पूर्व पार्षद कमलजीत सिंह हुंदल, हैप्पी मिगलानी, धनाराम, मनी हुंदल, डॉ भूपेन्द्र प्रकाश शर्मा सहित बडी संख्या में धानक समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे पुलिस द्वारा आश्वासन मिलने के बाद युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review