मंत्री असीम गोयल ने जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
August 1st, 2024 | Post by :- | 45 Views

अम्बाला:अशोक शर्मा।
परिवहन, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने आज अपने आवास पर जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याओं को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की जो भी सामुहिक समस्याएं होती हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करे कि यदि किसी प्रार्थी की शिकायत का निवारण करने में तकनीकी दिक्कत आ रही है तो उस बारे भी उसे अवगत करवाएं। प्रयास करें कि प्रार्थी की शिकायत का समय रहते समाधान हो।
जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत लोगों ने बिजली समस्या, पेयजल व्यवस्था, राशन कार्ड बनवाने बारे, पैंशन बनवाने बारे सहित अन्य समस्याएं रखी। राज्यमंत्री ने सभी शिकायतों का ध्यानपूर्वक सुना और कुछ शिकायतों पर सम्बन्धित अधिकारियों को फोन कर इन समस्याओं का तीव्रता से निपटान करने बारे भी निर्देश दिये। इसके साथ-साथ अन्य शिकायतों बारे भी उन्होंने प्रार्थियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का भी प्राथमिकता से निपटान किया जायेगा।
इस मौके पर रितेश गोयल, संजीव गोयल टोनी, पार्षद मनीष आनन्द मन्नी, चन्द्रमोहन फौजी के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review