राजनीति मे वंचित समाजो ने उच्च सदनो मे आरक्षण की उठाई मांग
July 29th, 2024 | Post by :- | 80 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास एवम् “सर्वे वंचित समाज महासंघ राजस्थान ” के संयुक्त तत्वावधान मे सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्था की प्रदेश कार्यकारीणी को नियुक्ति पत्र प्रदान करने का आयोजन हुआ। प्रदेश भर से पदाधिकारीयो ने पहुंच कर नियुक्ति पत्र प्राप्त किए एवम् “राजनीति मे प्रतिनिधित्व विहीन समाजो” को प्रतिनिधित्व दिलवाने के लिऐ प्रतिनिधित्व विहीन समाजो के साथ” इस विषय पर सेमिनार हुआ। इस की शुरुआत भगवान गणेश जी व अजमिढ जी की वन्दना कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्था के प्रदेश संरक्षक फतेहचंद सोनी (पुर्व आई पी एस) ने की। इस अवसर पर मेजबान संस्था के प्रदेशाध्यक्ष त्रिलोकचंद कड़ेल ने स्वर्णकार समाज व सर्व वंचित समाज के प्रदेशभर से आए सैकडो बन्धुओ का स्वागत किया और उन्होने आज के इस आयोजन को वंचित समाजो की जरूरत बताया। कहा कि उच्च सदनो मे इन का प्रतिनिधित्व नही होने के कारण इनका विकास रुक गया है। ये समाज अन्य समाजो के विकास से पिछड गये है। देश के सभी उच्च सदनो मे वंचित समाजो की सीटे आरक्षित करवाने की जरूरत को प्रतिपादित किया। मुख्य अतिथि भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुलिचन्द कड़ेल थे उन्होने आयोजन को इन समाजो के लिऐ बहुत ही जरूरी बताया व ऐसे आयोजन लगातार होते रहने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर सर्वे वंचित समाज के संयोजक एस एन साहू ने कहा की सभी वंचित समाजो को एकजुट होना होगा। रामबाबु पांचाल ने कहा की वंचित समाजो को दलगत राजनिति से उपर उठना होगा व वंचित समाज के लिए सोचना होगा। यादराम पटवा ने कहा की एकता मे ही वंचित समाजो की ताकत है। ओमप्रकाश सैन ने कहा हमे उपचुनाव मे ताकत दिखानी चाहीए। राजेन्द्र पवार ने कहा वंचित समाजो को मतभेद भुला एकजुट हो जाना चाहिए। सुखदेव सेन ने कहा की हमारी सत्ता मे उच्च स्तर पर भागीदारी कैसे निर्धारित हो उस पर ही सदैव विचार करना चाहिए। विनोद राय ने कहा की वंचितो के वोटो से ही सरकारे बनती बिगडती है हमे हमारे वोट की ताकत को हमारे लिए खर्च करना सिखना चाहिए। हनुमान जागा ने कहा की सभी को एक हो वंचितो को सता मे लाने के प्रयास करने चाहिए। दिनेश ठठेरा ने कहा की उपचुनाव मे हमे हमारी इस बार
ताकत दिखाकर शुरुआत कर देनी चाहिए। इन के अलावा अशोक सौनालिया प्रधान नीमकाथाना,बाबूलाल डांवर, सत्यनारायण डांवर,शील्पगुरू इन्द्रसिंह कुदरत,राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त जसवंत सिंह मिनाकार, नारायण मौसुण आदी ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य भूमिका मे घनश्याम बबेरवाल,बबलू कुल्थिया,बन्टी डांवर,कन्हैयालाल मोसुण, जगदीश जमवाल, अशोक मौसुण,
विजय माडण आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम मे प्रदेशभर से 50 वंचित समाजो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और सेकडो की संख्या मे वंचित समाज बंधुओ ने उपस्थित होकर एकता की शुरुआत की।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review