
श्रीगंगानगर/गजसिंहपुर,(यश कुमार)। गजसिंहपुर में गुरुवार को प्रातः पदमपुर मार्ग नवनिर्माण NH-911 भारतमाला सड़क पर भृमण पर जा रही दो महिलाओ को तेज गति से आ रहे कंक्रीट से भरे ट्रेलर ने कुचल दिया कंक्रीट से भरी ट्रेलर की बॉडी महिलाओं पर पलट गई जिसके नीचे दबने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घायल महिला को कस्बे में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया घटना की सूचना मिलते ही श्रीकरणपुर के डीवाईएसपी संजीव चौहान, स्थानीय थाना प्रभारी राकेश सांखला व ड्यूटी ऑफिसर हवलदार महेन्द्र पाल मोके पर पहुंच गए पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर की बॉडी को हटवाकर नीचे दबी महिला का शव बाहर निकाला हवलदार महेन्द्र पाल ने बताया कि हादसे में मृतका की पहचान कस्बे के वार्ड नम्बर 10 निवासी कुशलदीप कौर पत्नि परमजीत सिंह ढिल्लो (50 वर्ष) के रूप में हुई व 55 वर्षीय घायल महिला की पहचान पाल कंवर पत्नि शंकर सिंह राजपूत के रूप में हुई है जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं पड़ौसन है और दोनों महिलाएं सुबह गजसिंहपुर से पदमपुर मार्ग पर मॉर्निंग वॉक के लिए गई थी दोनों महिलाएं सड़क के किनारे सैर कर रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार पर आ रहा कंक्रीट से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर दुर्घनाग्रस्त हो गया ट्रेलर की बॉडी महिलाओं पर पलट गई जिससे एक महिला नीचे दब गई जबकि दूसरी महिला गंभीर घायल हो गई हादसे के बाद चालक ट्रेलर केबिन को घटनास्थल से भगाकर ले गया ओर श्रीकरनपुर मार्ग पर छोड़कर फरार हो गया ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review