सोनीपत से अश्वनी गोयल की रिपोर्ट
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि बरसात के दिनों में बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए संबंधित विभाग बाढ़ प्रबंधन के लिए जितने भी कार्य हैं, उन्हें समय रहते पूरा करें। बरसात के सीजन से पहले सभी ड्रेनों व तालाबों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें। जिला में बाढ़ प्रबंधन के दृष्टिगत जो भी नए कार्य चल रहे हैं, उन्हें भी समय रहते पूरा करें, ताकि संभावित बरसाती पानी के खड़े होने की समस्या से आमजन को पूरी तरह से निजात मिल सके।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बरसात के समय जिला प्रशासन द्वारा किए जाने वाले प्रबंधों को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने शहर के शनि मंदिर, मुरथल रोड़, गोहाना रोड़, बहालगढ़ रोड़, गन्नौर शहर, राई कुण्डली, खरखौदा क्षेत्र में बरसात के पानी की निकासी के संबंध में उचित प्रबंधों को लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत की और उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी व एनएचआई अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की निकासी के लिए वे अपने रोड़ के साथ बने स्ट्रैक्चर को चैक करें और अगले दस दिन में सर्टिफिकेट दें कि उनके द्वारा बनाए गए स्ट्रैक्चर में पानी की निकासी को लेकर कोई परेशानी नहीं है।
उन्होंने जिला में सभी पम्पसेट दुरुस्त होने चाहिए। यदि किसी पम्प सेट में मुरम्मत की आवश्यकता है, तो समय रहते ठीक करवा लें। समय से पहले तैयारियां बहुत जरूरी है ताकि बरसात का पानी शहर के किसी इलाकों को प्रभावित न कर सके। पानी की निकासी के व्यापक प्रबंध लाजमी है। इस विषय को लेकर कोताही नजर नहीं आनी चाहिए। जिला प्रशासन को पूरे तरह से सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने सिंचाई विभाग व बिजली विभाग, डीडीपीओ, नगरपरिषद, नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपस में अपना तालमेल बनाकर रखें, अगर कोई अधिकारी एवं कर्मचारी तालमेल नहीं रखता है तो उसकी सूचना तुरंत उपलब्ध करवाएं ताकि उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा सके। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में सभी नालों की सफाई के कार्य को दुरूस्त रखें।
उपायुक्त ने कुण्डली व राई क्षेत्र में पानी की निकासी को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वहां पर खड़े पानी को तुरंत निकाला जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी अपने क्षेत्र में बरसात के पानी की निकासी के प्रबंधों की समीक्षा करें और अपने क्षेत्र में विजिट करें। विजिट के दौरान अगर कहीं पर पानी निकासी को लेकर कोई परेशानी आ रही है तो उसके कारण का पता लगाएं और उसे दुरूस्त करवाएं। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों बाद वे स्वयं जिला के विभिन्न क्षेत्रों को दौरा करेंगे अगर इस दौरान किसी प्रकार की दिक्कत मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि बरसात से पहले सभी तालाबों का निरीक्षण किया जाए, अगर किसी तालाब की खुदाई करवानी है तो उसकी खुदाई करवाएं और अगर किसी तालाब को खाली करना है तो उसे तुरंत खाली किया जाए ताकि आबादी में बरसात का पानी इक्_ïा न हो।
उपायुक्त ने बैठक में खानपुर-शामड़ी में बरसात के पानी की निकासी को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वहां उचित प्रबंध करते हुए जल्द से जल्द पाईप लाईन बिछाई जाए। उन्होंने ड्रेन नंबर-06 की सफाई को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द इसकी सफाई का कार्य पूरा करवाएं और कहीं-कहीं अगर ड्रेन के किनारों पर मिट्टïी लगाने की जरूरत है तो वहां मिट्टïी लगवाएं। उन्होंने बाढ़ प्रबंधन के लिए यमुना में बनने वाली ठोकरों को लेकर भी अधिकारियों से बातचीत करते हुए निर्देश दिए कि जल्द इन ठोकरो से संबंधित कार्यों को पूरा करवाएं ताकि बरसात के समय यमुना में आने वाले पानी से यमुना बांध पर किसी प्रकार का कटाव न हो।
बैठक में नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन प्रशांत कौशिक सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review