धूमधाम से मनाई गई डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती
April 15th, 2024 | Post by :- | 29 Views

श्रीगंगानगर/गजसिंहपुर,(यश कुमार)। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नवयुवक संघ द्वारा रविवार को बाबा साहब की 133 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई इसमें मुख्य अतिथियों द्वारा बाबा साहब को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया ततपश्चात बाबा साहब की जयंती पर केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई डॉ भीमराव अम्बेडकर नवयुवक संघ के सचिव सुखराज कालवा द्वारा बताया गया कि इसमें मुख्य अतिथि डॉ चिरंजीलाल दायमा, संजय कुमार किराड बैंक मैनेजर, बीरबल कालवा व्याख्याता, नगरपालिका उपाध्यक्ष ताराचंद, पार्षद शेर सिंह जांगिड़, ताराचंद दायमा पूर्व पार्षद, पालिका कनिष्ठ अभियंता शैलेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार, श्री मति रंजना मेघवाल प्रिंसिपल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गजसिंहपुर व राजेश आचार्य, सुरेंद्र राजपूत, वीरू राम इंदलिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष पृथ्वीराज सोलंकी, मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में शामिल हुए मंच संचालन दर्शन कुमार सहोता व लक्ष्मण भाटी द्वारा किया गया जयंती समारोह में कक्षा 10 व 12 में 70 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और जिन्होंने खेलकूद के अंदर राज्य स्तर पर भाग लिया, जिनका राजकीय सेवा में चयन हुआ उनको भी प्रशस्ति पत्र वह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसमें कक्षा 10 में कुल 70 व कक्षा 12 में 60 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया खेलकूद प्रतियोगिता में राजस्थान में भाग लेने वाले 15 बच्चों को सम्मानित किया गया इसी क्रम में 10 व्यक्तियों को राजकीय सेवा में चयन होने पर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में कुल 170 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया हेमलता, योगिता व मनीषा वर्मा द्वारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा करवाने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया लालचंद भाटी को राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अध्यापक के रूप में सम्मानित होने पर इस कार्यक्रम में सम्मान किया गया कार्यक्रम में समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वाले सभी पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया डॉक्टर चिरंजी लाल ने बताया कि बाबा साहब ने शिक्षा से जुड़ने और कुरीतियों से दूर रहने का संदेश दिया इस मौके पर बीरू राम  द्वारा नवयुवकों को मोबाइल के कूप्रभावों के बारे में बताया बाबा साहब के नारों से पूरा पंडाल गुंजायमान हो गया कार्यक्रम में पंजाबी गिद्दा प्रोग्राम 22 आरबी की छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में गोपाल बामनिया, कैलाश बामनिया द्वारा बाबा साहब के गीत गाए गए कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए जिसमे मुख्य रूप से डॉ भीमराव अंबेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष मेघराज आसीवाल, संरक्षक हरीश नायक, नगर पालिका उपाध्यक्ष ताराचंद, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पृथ्वीराज सोलंकी ,जगदीश राय नायक, धानक तोला समाज के अध्यक्ष कश्मीरी लाल, राकेश मेव, परमेश भाटी, प्रमोद कुमार नायक, नरोत्तम दायमा, सुभाष चावला, पूर्व पार्षद ताराचंद दायमा,भगवानाराम, राजेश कुमार आदि सहित सैकड़ों बाबा साहब के अनुयायी उपस्थित रहें ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review