छत्तीसगढ़

देवभोग‌ ब्लॉक के घुमरगुड़ा पंचायत में सरपंच व जनपद सदस्य ने मनरेगा मजदूरों पर फूल बरसाये तिलक लगाया और मुंह मीठा कर मनाया मजदूर दिवस

गरियाबंद_गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम घुमरगुड़ा पंचायत में सरपंच जनपद सदस्य ने मनरेगा मजदूरों पर फूल बरसाये तिलक लगाया और मुंह मीठा कर मनाया मजदूर दिवस सरपंच ने कहा मजदूर ही विकास के आधार स्तंभ है आज मजदूर दिवस पर घुमड़गुडा पंचायत में मजदूरों का सम्मान कर मजदूर दिवस मनाया गया जनपद सभापति देवेंद्र ठाकुर एवम उनकी पत्नी सरपंच रजनी ठाकुर ने मजदूरों का सम्मान किया पंचायत में मनरेगा योजना के तहत कार्यरत 280 मजदूर को एक जगह बिठाया गया।सभी पर पंचायत प्रतिनिधि दंपत्ति ने फूल बरसाए उन्हें तिलक लगाया और मुंह मिठा कराया मजदूरों को लेकर इस तरह के आयोजन कम ही देखने को मिलता है इसलिए इस आयोजन की सभी जगह सराहना की जा रही है सरपंच रजनी ठाकुर ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि मजदूर विकास के आधार स्तंभ होते हैं उनके बिना विकास को कल्पना तक नहीं किया जा सकता।वहीं जनपद सभापति देवेंद्र ठाकुर ने भी मजदूरों को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ को बताया कि मेरे पंचायत से अब मजदूरों को अब मजदूरी के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा पंचायत100 दिन तक रोजगार दिलाने का निश्चय लिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *