देहाती पुलिस ने अजनाला में हुई डकैती  की वारदात को सुलझाया ,4 आरोपी किये काबू ।
April 3rd, 2024 | Post by :- | 227 Views
देहाती पुलिस ने अजनाला में हुई डकैती  की वारदात को सुलझाया ,4 आरोपी किये काबू ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
हरिंदर सिंह गिल एस पी डी की निगरानी में और ङी एस पी अजनाला की रहनुमाई में सफलता हासिल करते हुए  थाना अजनाला के क्षेत्र मे एक घर मे हुई लूटपाट की वारदात को सुलझाते हुए 4 आरोपियों को काबू किया है ।बता दे कि सुरिंदरपाल पुत्र परमानंद  निवासी वार्ड नंबर 14 अजनाला ने पुलिस को शिकायत दी कि 29 मार्च को  वक्त करीब सुबह के 5 बजे जब वह दुकान पर जाने के लिए अपने घर के बाहर स्कूटरी लगाई और चाबियों वाला बैग लेने के लिए अंदर गए तो बाहर तीन नकाबपोश युवक जिनमे एक सरदार और दो मोने थे ने उनको और उनकी पत्नी को बंदी बनाकर अलमारी से 15 से 16 लाख रपये नगदी और गहने ले गए ।इस मामले मे अजनाला पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई  ।एस पी डी हरिंदर सिंह गिल की निगरानी में एस एच ओ अजनाला औऱ इंचार्ज सी आई ए की अलग अलग टीमें बनाकर तकनीकी सहायता और ह्यूमन इंटेलिजेंस द्वारा आरोपीयो को ट्रेस किया गया ।इन आरोपियो की पहचान अशोक कुमार पुत्र पूर्ण चंद निवासी न्यू जवाहर नगर  बटाला रोड  अमृतसर ,पवन शर्मा उर्फ पम्मा पुत्र रमेश चंद निवासी वार्ड नंबर 3 अजनाला ,गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी वार्ड नंबर 13 अमर एवेन्यू अमृतसर को ग्रिफ्तार कर उनसे 11 लाख 70 हज़ार रुपये नगदी और वारदात में प्रयोग किया गया खिलौना पिस्तौल बरामद किया ।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review