
जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । भाजपा की जयपुर लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कहा कि वे जयपुर के विकास में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेगी। शहर की कच्ची बस्तियों में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से महरूम है। केन्द्र सरकार ने लोगों को पक्के आवास और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार को पांच साल में भारी भरकम बजट भी दिया लेकिन राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने लोगों को पक्के आवास व मूलभूत सुविधाएं देने बजाय करोड़ों रुपए के बजट को विज्ञापन और दूसरे कार्यों मे खर्च करके गरीबों के साथ अन्याय किया है। मंजू शर्मा ने शहर की सभी कच्चीबस्तियों के लोगों को विश्वास दिलाया है कि अब राज्य डबल इंजन की सरकार है, इसलिए इन बस्तियों के लोगों को पक्के आवास व मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए केन्द्र व राज्य से अधिकाधिक बजट अलाट कराने साथ ही पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी जिससे बजट की एक एक,पाई-पाई इसी काम पर खर्च हो। मंजू शर्मा ने यह बात सोमवार को जयपुर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा कार्यालयों के उद्घाटन के दौरान कही। इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा उनके साथ थे वहीं अपने अपने क्षेत्र में स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ, कैलाश वर्मा, बालमुकुंदाचार्य, जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा, लोकसभा सह प्रभारी सतीश चंदेल, स्थानीय पार्षद, पदाधकारी व कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग मौजूद थे। सभी जगहों पर प्रत्याशी मंजू शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने मंजू दीदी अबकी बार, अबकी बार 400 पार, भारत माता की जय और जयश्रीराम के नारों से माहौल गूंजायमान कर दिया।
*खिलाडि़यों का बढ़ाया उत्साह:
मंजू शर्मा सुबह परशुराम क्रिकेट लीग तथा महावीर स्कूल में अहिंसा रन मैराथन में शामिल हुई और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि कहा कि खेल हमारी जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा है। खेलों से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। पीएम मोदी के “खेलो इंडिया” के माध्यम से खेलों के प्रति रूचि पैदा करने के साथ ही खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जा रहा है। इससे पहले सेंट्रल पार्क में विधायक कालीचरण सराफ के साथ योगा कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने लोगों से देश की सुरक्षा, विकास और मोदी सरकार के कार्यों को गिनाते हुए लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होंने सुबह जयपुर के आराध्य राधा गोविंद मंदिर तथा अग्रसेन नगर व महेश नगर में मंदिरों में भगवान के दर्शन करके चुनाव प्रचार शुरू किया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review