क्रिटिकल बूथो को चिन्हित कर अवगत कराने के जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
April 2nd, 2024 | Post by :- | 479 Views

कठूमर(अशोक भारद्वाज):- उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति सभागार में मंगलवार की देर शाम को जिला अलवर निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता व एसपी आनंद शर्मा पहुंचे चुनाव के लिए एसडीएम सुखराम पिडेंल व नियुक्त कर्मचारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक होम वोटिंग की निगरानी व ज्यादा-से-ज्यादा मतदान कराने व संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान बूथों का निरीक्षण कर अवगत कराने के निर्देश दिए । इस दौरान कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो इसके लिए सतर्क रहकर कार्य करे आचार संहिता उल्लंघन की सूचना किसी भी माध्यम से मिलने पर सख्त कार्रवाई करने व मतदान से पहले बूथ में बिजली, पानी, बैरिकेट्स व फर्नीचर आदि मूलभूत सुविधाएं सनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वहीं पुलिस उपाधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि एसएसटी,एफएसटी व पुलिस नाके जगह-जगह बनाए गए हैं, जहां निरंतर चेक कर रहे हैं और अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों से काफी मात्रा में बरामद भी हुआ है‌। साथ ही आमजन का नुक़सान ना हो और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति बक्से नहीं जा सके। बैठक के दौरान उपखंड अधिकारी सुखराम पिडेंल, तहसीलदार आरके यादव, पुलिस उपाधीक्षक जोगेंद्र सिंह राजावत, थाना प्रभारी संजय शर्मा,विकास अधिकारी शशिबाला,पीडब्ल्यूडी एईएन एस.सी.वर्मा,अशोक अवस्थी सहित अनेक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व सेक्टर ऑफिसर आदि मौजूद रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review