जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । शिक्षा सचिव नवीन जैन के स्कूलों को निरीक्षण के दौरान सामने आई खामियों के चलते दो प्रिंसिपल पर कार्रवाई की गई। बजाज नगर स्कूल के प्रिंसिपल संतोष कुमावत को एपीओ कर दिया गया। इस स्कूल में अनुपस्थित मिली पांचों शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दे दिए गए। यह शिक्षिकाएं पेपर सेट कराने में ड्यूटी लगाने के नाम पर स्कूल में नहीं थी और मालवीय नगर स्कूल में भी पेपर सेट करने के लिए नहीं पहुंची थी, जबकि मालवीय नगर स्कूल प्रिंसिपल निशी सिंह को पेपर सेट करने के मामले की मॉनिटरिंग सही तरीके से नहीं करने को लेकर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा हंस ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षिकाओं को वेतन काटने के निर्देश दे दिए गए हैं। मालवीय स्कूल प्रिंसिपल को भी मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने को लेकर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि मालवीय नगर स्कूल में अनुपस्थित मिले अन्य शिक्षकों की भी डिटेल जुटाई जा रही है कि वो स्कूल में भी थे या नहीं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review