अम्बाला:अशोक शर्मा।
अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास ने समाज में समरसता का संदेश दिया है। उन द्वारा दी गई शिक्षाएं व रचनाएं हमारा मार्गदर्शन कर रही हैं। वे एक उच्च कोटि के महान कवि भी थे। उन्होंने धर्म व जाति से उपर उठकर लोगों को जीवन में आगे बढऩे का संदेश दिया। उन्होंने कर्म ही पूजा है, का सभी को संदेश दिया। इसके साथ-साथ समाज में फैली कुरूतियों को भी भक्ति भाव से दूर करने का काम किया है। विधायक शनिवार देर सांय संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की जयंती के उपलक्ष में रविदास बस्ती अम्बाला शहर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे और उन्होंने इस अवसर पर मंदिर में माथा टेककर गुरू का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस मौके पर विधायक ने संत शिरोमणी गुरू रविदास धर्मशाला में प्रथम तल के निर्माण कार्य का उदघाटन भी किया। इस मौके पर सभा के पदाधिकारियों ने विधायक असीम गोयल को सिरोपा व श्री गुरू रविदास जी का चित्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
विधायक असीम गोयल ने संत शिरोमणी गुरू रविदास की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी ने जो संदेश दिया है, वह सम्पूर्ण मानव जाति के लिये है। उन्होंने कहा कि हमें अपने संतो व महापुरूषों द्वारा बताये गये रास्ते पर चलते हुए अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए तथा उन द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व मेयर रमेश मल, भाजपा जिला प्रधान मनदीप राणा, अनुभव अग्रवाल, संजीव गोयल टोनी, अमन सूद, सभा के पदाधिकारी लखविन्द्र लक्खा, नरेश कुमार, दिनेश कुमार, राजीव कुमार, बलबीर, स्वर्ण सैनी, दिलबाग सिंह, रजनीश भल्ला के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अम्बाला, 25 फरवरी:-
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि हरियाणा सीएम कप-2024 के तहत 28 फरवरी 2024 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारयाणगढ (फुटबॉल, वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी) तथा डीएवी स्कूल नारायणगढ ब्लॉक नारायणगढ (बास्केट बॉल, हैंडबॉल) तथा मॉडर्न स्पोटर्स कॉम्पलेक्स गांव बडागढ (फुटबॉल, वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी) व तेजस पब्लिक स्कूल ब्लॉक शहजादपुर में (बास्केट बॉल, हैंडबॉल) इसी प्रकार से 29 फरवरी 2024 को ब्लॉक बराड़ा में शिवालिक गुरूकुल गांव आलियासपुर व साईनस हाई वल्र्ड स्कूल ब्लॉक साहा (फुटबॉल, वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी) व तेजस पब्लिक स्कूल ब्लॉक शहजादपुर में (बास्केट बॉल, हैंडबॉल) का आयोजन होगा। इसी प्रकार से 1 मार्च को वार हिरोज स्टेडियम (फुटबॉल, वॉलीबाल) व एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी ब्लॉक-2 के तहत (बास्केट बॉल, हैडबॉल, खो-खो, कबड्डी) का आयोजन हो।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review