सभी जिला वासियों को गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव की लख लख बधाई -श्याम सुन्दर बतरा
February 25th, 2024 | Post by :- | 153 Views

यमुनानगर,(तरुण शर्मा)25-01-24,लोकहित एक्सप्रेस। यमुनानगर शहर की बैंक कॉलोनी में गुरु रविदास मन्दिर पहुँचकर गुरु महाराज की पावन हजूरी में कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवम पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा ने संगत के बीच पहुंचकर हाजरी लगाई । यमुनानगर हल्के के मालिमाजरा , दयालगढ़ , सुघ , बाकरपुर , साबेपुर , नयागांव , शादीपुर , फतेहपुर , पाँजुपुर , गुलाबगढ़ , बलाचौर , खारवन , दादुपुर , कनालसी अन्य कई गाँव मे पहुँचकर सन्त शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 647 वें प्रकाश उत्सव की बधाई दी। श्याम सुन्दर बतरा ने मौके पर बोलते हुए कहा संत गुरु रविदास जी को प्रेम और करुणा की शिक्षाओं और समाज से जाति के भेदभाव को दूर करने के लिए जाना जाता है. हर साल माघ पूर्णिमा को रविदास जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है।
संत रविदास ईश्वर को पाने का केवल एक रास्ता जानते थे और वो है ‘भक्ति’. इसलिए उनका एक मुहावरा ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ वर्तमान में काफी प्रसिद्ध है. संत रविदास जी ने अपना सारा जीवन समाज सुधार कार्य, समाज कल्याण और समाज से जाति भेदभाव को दूर करने के कार्यों में समर्पित कर दिया
वे अपना काम ईमानदारी, परिश्रम और पूरे लगन से करते थे. साथ ही लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा भी दिया करते थे।
बतरा ने सभी जिला वासियों को गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी ।
इस मौके पर अशोक कुमार पूर्व जिला पार्षद ,मेहर सिंह , राम सिंह डेहरिया , देसराज कोचर , रोशन लाल खेड़ा , युवा जिला अध्यक्ष मधु डेहरिया , करण छाबड़ा , दीप सुघ , रिंकू मालिमजरा , मोहम्मद इस्लाम शादीपुर , सुलेमान ,राजेश दयालगढ़ , साहिल सिंह ,रामनाथ कपिल , तारा चन्द जरोरा , रोहित कमल , नितिन अंसल , प्रवेश कुमार , यशराज , रामपाल , डॉ रमेश कुमार , दर्शन लाल ,
प्रदीप कुमार , विकास कुमार , युवा काँग्रेस नेता एवं प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 आकाश बतरा , विपिन काम्बोज , अमर सिंह ,पूर्ण चन्द , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review