भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी: साढ़ौरा विधायक रेणु बाला
February 18th, 2024 | Post by :- | 166 Views

जगाधरी, (तरुण शर्मा) लोकहित एक्सप्रेस, 18-02-24:किसानों की हितैषी होने का दम भरने वाली केंद्र की भाजपा सरकार असल में पूरी तरह से किसान विरोधी है। सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के किसानों को बार-बार अपने हक के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। किसानों के हक की लड़ाई सच में अगर कोई लड़ता है तो वह कांग्रेस पार्टी है। यह बात सढौरा विधायक रेनूबाला ने प्रेस के नाम जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और रहेगी। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने किसानों की आय दुगनी करने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और फसलों के उचित दाम देने जैसे अनेक वायदे किये थे। लेकिन सत्ता में आते ही बीजेपी के लोग अपने किए गए वादों को पूरी तरह भूल गए हैं, जिससे साबित होता है कि देश की जनता से किए गए वादे केवल जुमले ही थे। उन्होंने कहा कि देश का किसान पिछले काफी समय से फसलों की एमएसपी और अन्य मांग को उठा रहे हैं और धरनारत हैं।बावजूद इसके किसानों की जायज मांगों को सरकार ने पूरी तरह अनदेखा किया हुआ है। रेनूबाला ने कहा कि किसानों द्वारा अपनी आवाज उठाने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा किसानों को अपनी मांगे उठाने से रोकने के लिए इस तरह से प्रबंध किये जैसे ये दुश्मन देश से आये लोग है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों पर आंसू गैस, वॉटर कैनन व अन्य साधनों से निहत्थे किसानों पर हमला किया जा रहा है। रेनू बाला ने कहां कि सरकार अगर किसानों की बात सुनती है तो उन्हें आंदोलन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसलिए कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि किसानों की बात को सुना जाए और जायज मांगों को पूरा किया जाए ताकि देश मे शांति कायम रह सके।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review