जंडियाला में ट्रेफिक पुलिस कर्मी पर बलात्कार का मामला दर्ज ,गर्भवती होने पर प्रेमिका से तोड़े सबंध ।
February 2nd, 2024 | Post by :- | 301 Views

जंडियाला में ट्रेफिक पुलिस कर्मी पर बलात्कार का मामला दर्ज ,गर्भवती होने पर प्रेमिका से तोड़े सबंध ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
पुलिस को।दी गई शिकायत में सिमरन देवी निवासी जंडियाला गुरु ने बताया कि उसकी पहले भी शादी हुई थी और उसके पति की मौत हो चुकी थी और उसकी एक बच्ची है ।करीब 5 वर्ष पहले उसकी मुलाकात सुनील कुमार नामक व्यक्ति से हुई जो कि ट्रेफिक पुलिस में हवलदार है ।उसने बताया कि वह ब्रह्मचारी है और उसकी शादी नही हुई ।।उसके पुलिस कर्मी के।साथ प्रेम सबंध बन गए ।उसने कहा कि वह उसके साथ रहना चाहता है और उसकी बच्ची की देखभाल करेगा ।उसने चर्च में अंगूठी डालकर किराए पर उसके साथ रहना शुरू कर दिया ।इसने कई बार उसके साथ शरीरक सबंध बनाये और वह गर्भवती हो गई ।।पुलिस कर्मी ने उसे कहा कि वह अपना गर्भपात करवा ले ।जब उसने गर्भपात करवाने से मना किया।तो उसने खाने वाले चीज में दवाई खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया ।उसके बाद भी उसके साथ शरीरक सबंध बनाता रहा ।फिर वह गर्भवती हो गई और उसने फिर उसे गर्भपात कराने को गुरु नानक देव हस्पताल में ले गया ।परंतु टाइम ज्यादा होने के कारण उसने गर्भपात कराने से मना कर दिया ।इतना ही नही इसने किसी प्राइवेट नर्स को 12 हज़ार रुपये देकर अबॉर्शन की दवाई ली लेकिन गर्भपात नही हो सका और अब बच्चा ठीक ठाक है ।अब वह उस पर दबाव डाल रहा है कि सिजेरियन करवा कर बच्चे की हत्या करवा लें नही तो वह उसके साथ नही रहेगा । अब इसने उसके नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिये हैं औऱ कहा कि वह अब उसके साथ कोई रिश्ता नही रखेगा ।इसने उसे गर्भवती कर छोड़ा है और पहले बच्चे की भी हत्या की है ।पुलिस कर्मी होने के नाते उसने धमकी दी कि वह उसका कुछ नही बिगाड़ सकती । पुलिस ने पीड़िता द्वारा जुलाई 2023 में दी गई शिकायत की जांच में करीब 5 माह बाद आरोपी सुनील कुमार निवासी जंडियाला के खिलाफ धारा 376 आई पी।सी के तहत मामला दर्ज कर उसे ग्रिफ्तार कर लिया है

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review