जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में सर्व स्वर्णकार समाज नेतृत्व विकास संस्था द्वारा देश भर के स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ पत्रकारों एवं राजनैतिज्ञों का राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह और संस्था का स्थापना दिवस भव्य रूप से आयोजित किया गया। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी समाज बंधुओ का स्वागत तिरंगा दुपट्टा पहना कर किया गया। इसमें देश भर से वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिज्ञ पधारे और 150 से ज्यादा समाज बंधुओ का सम्मान किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों को संस्था द्वारा शॉल औढ़ाकर, साफा पहनाकर व प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर भव्य सम्मान किया गया। सम्मान प्राप्तकर्ताओं के मुख प्रसन्नता से खिल उठे और समाज के प्रति कृतज्ञता के भाव स्वतः ही उनके मुख मंडल पर झलक पड़े। सम्मान प्राप्तकर्ताओं के लिए पूरे कार्यक्रम में उनके सम्मान में तालिया की गड़गड़ाहट बजती रही। कार्यक्रम का शुभारंभ पधारे हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संरक्षक फतेहचंद सोनी – पूर्व आईपीएस ने की और मुख्य अतिथि श्रीमती मुनेश गुर्जर जयपुर महापौर थी। अति विशिष्ट अतिथियों में अजय वर्मा – (गाजियाबाद) उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता, श्रीमती मीनाक्षी वर्मा (गुजरात) राष्ट्रीय नेता कांग्रेस पार्टी, जगदीश वर्मा (हैदराबाद) राष्ट्रीय अध्यक्ष मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज थे। अतिथि वी के शर्मा (डायरेक्टर – MSME), प्रभुदयाल डांवर राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराजा अजमीढ स्मृति जन कल्याण संस्थान, विजय वर्मा (APS दिल्ली), रामजीलाल जी भांवर (पूर्व रजिस्ट्रार जयपुर), राजेंद्र बैराडिया रामा रोडियम, गजेंद्र सोनी (अपर लोक अभियोजक) सोजत पाली, जगदीश भामा (पुणे), शिल्पगुरु इंद्रसिंह कुदरत जयपुर, श्रीकिशन अग्रोया पुणे एवं चोमू से संत कृष्ण शरण फलहारी बाबा थे।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण संस्था प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकचंद कड़ेल ने दिया। उन्होंने इस अवसर पर सभी पत्रकारों व राजनैतिज्ञों का आह्वान किया कि समाज द्वारा किए गए आपके मान सम्मान का आदर रखते हुए भविष्य में समाज बंधुओ का हर संभव सहयोग करने का निवेदन करते हुए इस प्रकार के सम्मान समारोह कार्यक्रम की आवश्यकता बताई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती मुनेश गुर्जर – महापौर जयपुर नगर निगम ने पत्रकारों एवं राजनीतिज्ञों का सम्मान समारोह को मुख्य धारा से हटकर अनोखा व समाज के विकास उत्थान में मील का पत्थर साबित होने वाला बताया और उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज ने जब भी मेरे को याद किया है, मैं समय-समय पर आती रही हूं और भविष्य में मेरे लायक कोई भी कार्य हो तो मेरे को जरूर अवगत करवाएं। मैं आपके कार्य में सहयोग का सदैव प्रयास करती रहूंगी।
इस अवसर पर अजय वर्मा गाजियाबाद, वीके शर्मा जयपुर, प्रभुदयाल जी डांवर जयपुर, जगदीश वर्मा हैदराबाद, कृष्णकांत मरिंडिया अजमेर, विनोद सोनी करनाल, श्रवण देवाल आदि ने अपने-अपने विचार रखते हुए आज के आयोजन को समाज हित में किए गए सफल और आवश्यक प्रयासों में से एक बताया।
इस अवसर पर MSME के डायरेक्टर वी. के. शर्मा ने समाज से PM विश्वकर्म योजना से ज्यादा से ज्यादा जुड़कर लाभान्वित होने का आह्वान किया। महेंद्र कड़ेल महामंत्री अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के प्रयासों से कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा रजिस्ट्रेशन कैंप लगा, उसमें करीब 100 समाज बंधुओं का रजिस्ट्रेशन हुआ। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल कड़ेल ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ. प्रकाश सनखत संपादक स्वर्णकार सेतु पत्रिका (मुंबई) एवं श्याम सुंदर जोड़ा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान श्याम सुंदर मौसुन जेकेजे, पवन कुमार मांडन (जसरापुर वाले), सुरेंद्र बाय वाला, गोविंद राम कुकरा रतन नगर वाले, तेजकरण कड़ेल, शिल्प गुरु इंद्रसिंह कुदरत, उदय सनखत, अनिल कड़ेल, प्रहलाद राय जांगलवा – (PSJ), दीपक भामा, हंसराज मायछ, शिवचरण बबेरवाल, हेमंत बेराडिया, मातादिन कथातला, गोविंद राम डांवर, श्रवण नारनौली, नारायण ढल्ला, शिव कुमार मोसुन, संतोष कुमार रोड़ा, नारायण मौसुन, घनश्याम लावट, जगदीश प्रसाद जमवाल, अशोक कुमार मोसून, सौरभ आसट, सत्यप्रकाश सोनी, बंटी डांवर, बबलू कुलथिया,पुरुषोत्तम कुकरा, मधुसूदन भूण, अजय सुगंधा, राजेश भवण, दिनेश मांडन, एडवोकेट अरुण सोनी जगतपुरा, CA सुनील गोगरा, गोपाल लाल बीसा, प्यारेलाल रोड़ा, महेंद्र डांवर, तेज प्रकाश सोनालिया, दीपक रोड़ा, घनश्याम नारनौली, सुरेश सोनी, मनोज कुलथिया, राघव राज बेनथिया आदि ने दिया। जयपुर की संस्थाओं से पधारे हुए पदाधिकारी राजेंद्र रोड़ा (YSS अध्यक्ष), श्याम सुंदर भटालिया, मनोज लांबा, अशोक धतूरा, रमेश चंद्र कुकरा, नितेश जालू, बजरंग लाल सोनी (स्वर्णकार सभा जयपुर दक्षिण), रामकृष्ण बेवाल (मैढ़ क्षत्रिय सभा अध्यक्ष), राधा गोविंद आसट (मैढ़ क्षत्रिय सभा महामंत्री) प्रदीप डांवर, रमेश सोनालिया आदि के द्वारा भी समाज बंधुओं को सम्मानित करवाया गया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review