देवभोग_गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक अंतर्गत आने वाले गांव मुंगझर स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया आज महोत्सव के मौके पर सबसे पहले मुख्य अतिथि अर्पिता पाठक एसडीएम महोदया के कर कमलों से राष्ट्रीय ध्वज फहराया व भारत माता वंदना के साथ आयोजन की शुरुआत की गई. पर्व के शुभ अवसर पर विशेष रूप से छात्र छात्राओं ने स्थापित रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. विशिष्ट अतिथि शहीद भोजराज तांडिल्य के पिता जगेश्वर तांडिल्य, अशोक बजरंग साहू, शांतनु बांधे एवम अभिभावकगण पधारे हुए थे विद्यालय प्राचार्या सुमिता सिंह और शिक्षक शिक्षिकाओ ने सभी अतिथियों का स्वागत वंदन किया कार्यक्रम का कुशल संचालन शिक्षक गोपाल प्रसाद ताम्रकार ने किया
एसडीएम महोदया अर्पिता पाठक ने अपने उद्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया बच्चों के नृत्य नाटक भाषण कविताओं से प्रभावित हुए बच्चों के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर उन्हें बहुत खुशी हुई बच्चों को वार्षिक परीक्षा की तैयारी और अच्छे अंक अर्जित करने की शुभकामनाए दी विद्यालय प्राचार्या सुमिता सिंह ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हार्दिक आभार धन्यवाद व्यक्त किया
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
वार्षिक गतिविधियों में श्रद्धानंद हाउस रहा प्रथम सत्र 2023 – 24 के सभी गतिविधियों में श्रद्धानंद हाउस प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर विवेकांनद हाउस के छात्र छात्राएं रहे प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त हाउस के सभी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के कर कमलों से ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एनएसएस शिविर में भाग लिए छात्रों विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किए दीपाली टंडन और जस्मीन सोनवानी छात्राओं को जिला स्तर जोनल स्तर पर खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथियों के कर कमलों से ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण कर किया गया
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review