CG NEWS : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन होरा, श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर दी बधाई
January 24th, 2024 | Post by :- | 144 Views

रायपुर_ बुधवार को प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय से ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने राज्य अतिथि गृह पहुना पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान चेयरमैन होरा ने सीएम के कहे अनुसार गुलदस्ता की जगह गुलाब के फूल भेंट किए। वहीं श्री होरा ने सीएम साय को अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए उन्हें अपने व्यवसाय ग्रैंड विजन, ग्रैंड न्यूज़ और ग्रैंड ब्रॉडबैंड से अवगत कराया और ग्रैंड न्यूज़ के विस्तार को लेकर जानकारी भी दी, साथ ही श्री होरा ने सीएम साय से ग्रैंड न्यूज़ के प्रचार प्रसार के लिए सहयोग की मांग की, जिसपर सीएम साय ने श्री होरा को उनके न्यूज़ चैनल ग्रैंड न्यूज़ के प्रचार प्रसार के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं चेयरमैन होरा ने सीएम साय को जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में ग्रैंड विजन के बंद होने की अफवाह फैलाई जा रही है, जो कि पूरी तरह असत्य है, ग्रैंड विजन लगातार अपने उपभोक्ताओं को काफी कम दामों में मनोरंजन के अच्छे साधन उपलब्ध कराते आ रहा है, आने वाले समय में लोगों और भी अधिक विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे।वहीं चेयरमैन होरा ने भाजपा सरकार के कार्यों और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही छत्तीसगढ़ राज्य पुरे देश में एक विकसित राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाएगा, और जनता की खुशहाली के लिए सदैव कार्य करता रहेगा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review