
अमलीपदर_गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले नवीन तहसील मुख्यालय आदर्श ग्राम अमलीपदर पर अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया!जिसमें 22 जनवरी के पूर्व संध्या अमलीपदर नगर के मुख्य चौंक चौराहे पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई!इस मौके पर नन्हे बच्चों का राम लक्ष्मण सीता और हनुमान के वेशभूषा में झांकी भी निकाली गई!जिससे अमलीपदर नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया!इतना ही नही बल्कि निरंतर तीन दिन तक नगरवासियों ने अपने घर आंगन में रंगोली सजाकर दीपावली की तरह दीप जलाए!और पुनः 22 जनवरी को समस्त ग्रामवासी ने माँ दुर्गा मंदिर परिसर में एकत्रित होकर विराजित श्री लखन सियाराम जी एवं समस्त देवी देवताओं का विधि विधान से पूजन समय प्रातः 8 बजे से 10 तक किया!उक्त पूजन को पंडित कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने सम्पन्न कराया!प्रातः10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आदर्श रामायण मंडली अमलीपदर द्वारा मानस पाठ कर प्रभु श्री राम जी के सुंदर बाल लीला का वर्णन किया गया!इस तरह निरंतर दोपहर 12 बजे से संध्या 7 बजे तक आयोजक समिति द्वारा आमंत्रित हरि संकीर्तन मंडलियों द्वारा बारी बारी से महामंत्र का जाप किया गया!तथा संध्या 7 बजे समस्त ग्रामवासियों ने एकत्रित होकर हजारों दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री राम जी की महाआरती किया!आरती के उपरांत प्रसाद वितरण कर खूब आतिशबाजी किया गया!इस तरह पुरे नगर का वातावरण राममय हो गया!इतना ही नही बल्कि श्रद्धालु भक्तों के लिए भव्य भण्डारा का आयोजन भी किया गया था!ज्ञात हो कि उक्त भण्डारा में श्रद्धालु भक्तों का दोपहर 12 बजे से रात्रि के 10 बजे तक तांता लगा रहा!ज्ञात हो कि भंडारा मे भोजन परोसने के लिए स्वप्रेरित होकर अमलीपदर के समस्त नर-नारियों एवं बालक-बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान किया!उनके इस पुण्य के कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए श्री रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संचालन समिति ने आभार व्यक्त करते हुए विश्व शांति के लिए कामना किया है!भक्तिभाव के कड़ी में एक भक्तिभरा सेल्फी जोन भी बनाया गया था!जिसका शीर्षक”हमर गांव अयोध्या”रखा गया था!जिसमें समस्त श्रद्धालु भक्त आकर देर रात तक भक्तिभरा सेल्फी लेते रहे!इस तरह प्रत्येक नर नारी श्री राम भक्ती में समर्पित होकर तल्लीन हो गये!और पुरे नगर में भगवा ध्वज लहरा रहा था! साथ ही निषाद समाज द्वारा गोहा जयंती को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री सियाराम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पुजा पाठ कर गांव में शोभायात्रा निकाल कर निषाद समाज द्वारा पुरे नगर को राम मय कर दिए
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review