किसान के आकस्मिक निधन पर जत्थेबंदी ने किया शोक व्यक्त ,मृतक के साथ 35 लाख की  ठगी के मामले में जत्थेबंदी ने सख्त कार्रवाई की मांग ।
January 21st, 2024 | Post by :- | 213 Views
किसान के आकस्मिक निधन पर जत्थेबंदी ने किया शोक व्यक्त ,मृतक के साथ 35 लाख की  ठगी के मामले में जत्थेबंदी ने सख्त कार्रवाई की मांग ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह

गत रात किसान नरिंदर सिंह उर्फ निंदा उम्र 55 वर्ष  का निधन हो गया  ।किसान सँघर्ष कमेटी के नेता दलजीत सिंह खालसा ने बातचीत करते हुए कहा कि  मृतक किसान  ने वर्ष 2022 में   उनके बेटे को कनेडा भेजने के नाम पर   जंडियाला के  रहने वाले  बलजीत सिंह और रोहितप्रीत सिंह ने 35 लाख रुपये   लिए थे ।लेकिन  उनके बेटे को विदेश नही भेजा ।इस मामले में आरोपियों के खिलाफ थाना जंडियाला में धोखाधड़ी का वर्ष 2022 में मामला भी दर्ज हुआ था लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नही आए । उन्होंने यह रकम कर्ज़ उठाकर दी थी जिसमे 20 लाख रुपये कैनरा बैंक से ऋण और 15 लाख की लिमिट थी  ।इसको लेकर वह काफी परेशान भी रहते थे  ।उन्होंने ने बताया कि आरोपियों के परिजन उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां देते हैं  ।नवंबर 2023 में भी  उन पर हमला किया गया था जिसमे जंडियाला पुलिस ने फार्च्यूनर स्वरों पर 107 /506  धारा के तहत का मामला भी दर्ज  किया गया था ।किसान संघर्ष कमेटी के नेता दलजीत सिंह खालसा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि परिवार को जल्द इंसाफ नही   मिला तो वह जंडियाला थाने का घेराव करेंगे ।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review