बार की नई कार्यकारिणी ने संभाला कार्यभार, न्यायिक अधिकारियों के साथ मनाया नववर्ष 
January 4th, 2024 | Post by :- | 153 Views

बहादुरगढ़, लोकहित एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ (गौरव शर्मा)

बार एसोसिएशन बहादुरगढ़ के प्रधान सत्यवान राठी समेत एसोसिएशन की कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों ने वीरवार को विधिपूर्वक कार्यभार संभाल लिया। बार रूम में आयोजित कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों का पहले सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इसके बाद न्यायिक अधिकारियों के साथ नव वर्ष का जश्न मनाया। एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी। सत्यवान राठी लगातार दूसरी बार बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के प्रधान बने हैं। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश भावना जैन, उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी वर्षा शर्मा, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद इम्तियाज खान व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी गरिमा यादव आदि प्रमुखता से मौजूद रहे। कार्यक्रम में बार की पुरानी कार्यकारिणी के सचिव रविन छिल्लर ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया तथा नई कार्यकारिणी को कार्यभार संभालने पर बधाई दी। बार के निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट सुरेंद्र लोहचब ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

नवनिर्वाचित प्रधान सत्यवान राठी और सचिव राजदीप छिल्लर ने आश्वासन दिया कि वे बार और बेंच के बीच मधुर संबंध रखेंगे। वकीलों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करवाएंगे। बार के चैंबर से लेकर न्यायिक परिसर के बीच कोरिडोर बनाया जाएगा। जल्द ही हाईटेक लाइब्रेरी बनाई जाएगी।

इस मौके पर बार के उपप्रधान संदीप कौशिक, सह सचिव सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष रणजीत राठी, पूर्व प्रधान विजेंद्र राठी, उमेद दहिया, सतीश छिकारा, धर्मबीर जून, राजकुमार छिल्लर, प्रदीप कादियान, विरेंद्र दहिया, धर्मपाल सैनी, सुखबीर सुहाग, कृष्ण यादव, रामभज दहिया, अमित छिकारा, संदीप सोलंकी, चांद जून, संजय राठी, अजय गुलिया, वरुण देशवाल, संदीप राठी, चिराग कौशिक, प्रदीप यादव, हुक्म राठी आदि मौजूद थे।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review