बंगाली बाबा गणेश मंदिर में हुआ पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन
January 2nd, 2024 | Post by :- | 220 Views

जयपुर,(सुरेन्द्र कुमार सोनी) । दिल्ली रोड रामगढ़ मोड के बंगाली बाबा गणेश मंदिर में रविवार को पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया । पौष माह में गर्म व्यंजनों के रूप में दाल के बड़े तैयार कराए जाते हैं साथ में सूजी का हलवा भी मीठे के रूप में बनाया जाता है। पौष बड़े समेत सभी व्यंजन बनने के बाद भगवान को भोग लगाकर इस आयोजन की शुरुआत होती है। बड़े-बड़े कड़ाहों में तैयार इन व्यंजनों को पंगत प्रसादी में लोगो को परोसा जाता है। यह आयोजन अधिकतर मंदिरों में होते है। पौष बड़ा महोत्सव के आयोजन के लिए यूं तो सभी तत्पर रहते हैं लेकिन व्यंजनों को तैयार करवाने के लिए अनुभवी लोगों को चुना जाता है बाकायदा हलवाई और अन्य साथी भी होते हैं। भगवान का स्मरण करते हुए सभी प्रक्रिया पूरी की जाती है। इसमें एक तरह से उल्लास का माहौल रहता है। बंगाली बाबा गणेश मंदिर में रविवार दोपहर से पंगत प्रसादी शुरू हो गई। पौष बड़ा महोत्सव में दिल्ली व आगरा रोड सहित आसपास की कॉलोनियों के श्रद्धालु़ओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। ट्रस्ट अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल ने बताया कि हलवा, बड़े, पूड़ी, सब्जी आदि प्रसादी बनने का कार्य शनिवार से ही भट्टियों पर शुरू हो गया था। ट्रस्ट के संयोजक एवं कोषाध्यक्ष विष्णु कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्वयं आत्माराम जलेश्वर महादेव मंदिर का व गणेश जी महाराज का आकर्षक शृंगार कर प्रसादी का भोग लगाया गया।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review