अम्बाला:अशोक शर्मा।
भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं और इन योजनाओं का लाभ आमजन को सुगमता से पारदर्शी तरीके से दिलवाने का काम किया जा रहा है। भाजपा सरकार ऐसी पहली सरकार है, जो लोगों की समस्याओं को ढुंढकर उनके घर-द्वार पर आकर इन समस्याओं का निवारण भी कर रही है। भाजपा जिला अध्यक्ष मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अम्बाला वन ब्लॉक के तहत गांव धन्यौड़ा व धन्यौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा ने इस मौके पर उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ भी दिलवाते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हित के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उस बारे उन्हें जानकारी दी। उन्होने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ जन संवाद कार्यक्रम को जोडक़र मुख्यमंत्री ने एक अनूठी पहल की है। इस जन संवाद कार्यक्रम में लोगों के जो भी कार्य जैसे बुढ़ापा पैंशन, परिवार पहचान पत्र में कोई त्रुटि है या अन्य है उसका निवारण करने का काम किया जा रहा है। योग्य लाभार्थियों को मौके पर ही आयुष्मान कार्ड व प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निशुल्क कनैक्शन व बुजुर्गों को पैंशन संबधी प्रमाण पत्र भी वितरित किए जा रहे हैं। उन्होने इस मौके पर यह भी कहा कि भाजपा सरकार ऐसी पहली सरकार है जिसने जिस परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है ऐसे परिवारों को चिन्हित करके मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेले लगाकर ऐसे परिवारों को लोन उपलब्ध करवाकर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे कार्य किए हैं। किसानों के हित के लिए भी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई हैं और किसान भी इन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। योजनाओं से सम्बन्धित लाभ सीधा लाभार्थी के खाते में दिया जा रहा है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है उस संकल्प को हमको मिलकर पूरा करना है। विकसित राष्ट्र के इस सपने को हमें मिलकर साकार करना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से स्वयं अधिकारी यहां पर आकर लोगो को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं बारे जानकारी दे रहे हैं और जिस भी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ नहंी मिला है तो उसे भी योजना का लाभ दिलवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होने कहा कि यात्रा को निकाले जाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि पात्र व्यक्ति को यदि किसी कारणवश लाभ नहीं मिला है तो उसे योजनाओं का लाभ दिलवाना है। देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल निरंतर विकास कार्यों को करवाकर देश व प्रदेश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य हो रहे हैं। उन्होने गांववासियों से भी कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति योजना वे वंचित है तो उसे यहां पर लाकर उसे योजना का लाभ दिलवाने में उसका सहयोग करें।
जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा ने स्टालों के माध्यम से सरकार की योजनाओ बारे आमजन को जानकारी दी जा रही है, उसका भी अवलोकन किया। जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा ने इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विधार्थियों व अन्य को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर जिला सचिव साहब सिंह मोहड़ी, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष अनिल राणा, सीएम विंडो मैम्बर सुभाष शर्मा, मंडल महामंत्री शिव कुमार, प्रिंसीपल अंजना बजाज, प्रिंसीपल कर्म सिंह, सरपंच धन्यौड़ा कप्तान सिंह, धन्यौडी सरपंच मेनका रानी, सरपंच प्रतिनिधि मोहित, बालकराम, शिव कुमार, अनूप, राकेश शर्मा, जगजीत सिंह, अमरीक सिंह, अमरजीत, अंग्रेज सिंह, जसबीर सिंह, कृष्ण लाल, श्याम लाल, रचना राम, हरप्रीत, ईश्वर, मंच संचालन बिट्टू शाहपुर के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review