
अम्बाला:अशोक शर्मा।
अम्बाला दूरसंचार जिले के अन्तर्गत आने वाले सभी दूरभाष केन्द्रों के उपभोक्ताओं की टेलीफोन सेवाओं से संबंधित शिकायतों विवादों की सुनवाई तथा शिकायतों को यथासंभव तुरन्त निपटाने के उद्देश्य से अम्बाला में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए टेलीफोन अदालत तथा खुला दरबार का आयोजन 20 नवम्बर 2023 दिन सोमवार को 12 बजे कार्यालय महाप्रबंधक दूरसंचार जिला अम्बाला में किया जाना है। इस अदालत मे उपभोक्ताओं की समस्याओं एवं शिकायतों का निपटारा महाप्रबंधक दूरसंचार जिला अंबाला द्वारा किया जाएगा।
इस अदालत में निम्नलिखित प्रकार के मामलों पर विचार किया जाएगा।
टेलीफोन का अधिक बिल आना या बिल संबंधी अन्य शिकायत ऐसे बिल जो दिनांक 31अक्तूबर 2023 तक जारी हो, टेलीफोन सर्विस सम्बंधित शिकायतें, टेलीफोन समय पर न लगने अथवा देरी से लगने सम्बंधित शिकायतें आदि।
निम्नलिखित श्रेणी की शिकायतों पर इस टेलीफोन अदालत में विचार नही किया जाएगा।
पूर्व में आयोजित अदालतों में आई जन शिकायतों और जिनके निर्णयकी सूचना दी जा चुकी हो, ऐसी शिकायतों विवादों जिन पर किसी न्यायालय द्वारा अपना निर्णय लिया जा चूका हो, एसडीटी/पीसीओ धारकों एंव अन्य एजेंटों द्वारा अधिक बिल की शिकायत तथा अन्य शिकायतें।
शिकायत प्रस्तुत करने की प्रक्रिया।
उपभोक्ता अपनी शिकायत दो प्रतियों में संबंधित दस्तावेजों पूर्व में प्रेषित पत्रों, संपर्क टेलीफोन नंबरो आदि को कार्यालय समय में सहायक महाप्रबंधक प्रचालन कार्यालय महाप्रबंधक दूरसंचार जिला अम्बाला दूरभाष 0171-2643948 के पास जमा करवाएं अथवा डाक द्वारा भिजवाएं। कृपया बंद लिफाफे पर टेलीफोन अदालत एवं खुला दरबार स्पष्ट रूप से लिखें और शिकायत उसी समय भी दी जा सकती हैं।
————————————————————–
राष्ट्रीय बालिका दिवस के लिए 30 नवम्बर तक कर सकते है आवेदन
अम्बाला, 19 नवम्बर:-
जिला कार्यक्रम अधिकारी मीक्षा रंगा ने बताया कि हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की तिथि को एक नवम्बर से बढ़ाकर 30 नवम्बर किया गया है। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कुल 86 पुरस्कार दिए जाएगे। जिनमें से 11-11 हजार के 47 पुरस्कार व 39 पुरस्कार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएगे। उन्होंने बताया कि सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं को सबंधित जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में 30 नवम्बर तक आवेदन जमा करवा सकती है। विभाग द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित किय जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के संबध में निर्देश जारी किए है। इन निर्देशानुसार किसी भी बालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रो जेसे खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया है। सांस्कृतिक गतिविधियों में राज्य स्तरीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई स्थान प्राप्त किया है, समाज सेवा के कार्य में सराहनीय कार्य के लिए मीडिया एवं साहित्य, खेल में सराहनीय कार्य करने वाली व बहादुरी के क्षेत्र में राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर नाम भेजा गया हो, को पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 60 प्रतिशत या उससे अधिक विशेष दिव्यांग बच्चो द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है,एवं चाइल्ड केयर संस्थान में रह रहे बच्चो ने इन क्षेत्रो में सराहनीय कार्य किया हो उन बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नकद पुरस्कार एवं प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इन क्षेत्रो में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं के नाम सभी दस्तावेजो सहित संबंधित विभागों की सिफारिश के बाद स्थानीय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग में 30 नवम्बर तक आफलाइन जमा करवाना होगा।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review