![](https://www.lokhitexpress.com/wp-content/uploads/2023/11/20231117_162619.jpg?v=1700396347)
गजसिंहपुर,(यश कुमार)। श्रीकरणपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन से क्षेत्र के लोग अभी भी उभर नहीं पाए हैं लोगों का कहना है कि श्रीगंगानगर की राजनीति ने एक लोह पुरुष को खो दिया है जिसकी क्षतिपूर्ति अपूर्णीय है क्योंकि गुरमीत सिंह कुन्नर ने अपने मंत्रित्व व विधायक ने जनता से जो भी वायदे किए उन्होंने उन्हें शत प्रतिशत पूर्ण किया उनकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं था उनकी स्पष्टवादिता,दबंगता और बेदाग छवि उनको अन्य सभी नेताओं से बिल्कुल अलग करती थी करीब 40 साल के राजनीतिक जीवन में कभी भी उन पर कोई भी लांछन या आरोप नहीं लगा इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका काम करने का तरीका कितना साफ सुथरा व सच्चा था यही कारण था कि उनके निधन पर सभी नेता व कार्यकर्ता पार्टीबाजी से ऊपर उठकर गुरमीत सिंह कुन्नर के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने उनके निवास 25 बीबी (पदमपुर) पहुंचे जिनमें उनके राजनिति में धुर विरोधी रहे लोग भी शामिल थे इतना ही नहीं राजनीति में उनके कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी पार्थिव देह को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीएससी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई राजनीतिक हस्तियां उनके निवास पर पहुंची इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुरमीत सिंह कुन्नर का कद और अस्तित्व राजनीति से कहीं ऊपर था उनके निधन पर हर आंख रोई चाहे वह कांग्रेसी कार्यकर्ता की हो, चाहे वह आंख बीजेपी, आम आदमी पार्टी या अन्य किसी भी दलीय राजनीति से संबंध रखने वाले व्यक्ति की हो सभी ने सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर के साफ़ सुथरे राजनीतिक कद को श्रद्धांजली दी वही अब बडी ज़िम्मेदारी इनके युवराज रूबी कुन्नर पर आ टिकी हैं
सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के उपरांत इस क्षेत्र की जनता की समस्त उम्मीदें उनके पुत्र रूबी कुन्नर पर आ टिकी है हालांकि रुबी कुन्नर पिछले कई सालों से पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए जनता की सेवा में जुटे हुए हैं लेकिन फिर भी पिता के राजनीतिक कद तक पहुंचने के लिए और जनता की शेष रही उम्मीदों को पूरा करने के लिए रुबी कुन्नर को बहुत बडी जिम्मेदारी से गुजरना होगा ऐसी लोगों में धारना और इस परिवार के प्रति आस्था है ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review