
✍️लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़
गरियाबंद_एक लम्बी प्रतीक्षा के बाद विश्व विख्यात टी सीरीज कंपनी मुंबई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष 2023 का पहला छत्तीसगढ़ी गीत 29 अक्टूबर रविवार को रिलीज किया जा रहा है । गीत के बोल है –
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
राजीव लोचन भगवान के, सुन लो अमर कहानी ।
महिमा सब ला सुनावत हे , महानदी के पानी।।
इस गीत को मुख्य स्वर प्रदान किए है बॉलीवुड सिंगर पद्मश्री अनुराधा पौडवाल और छत्तीसगढ़ के क्लासिकल गायक किशन देवांगन, । इस गीत के प्रोड्यूसर और गीतकार है राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कृत डाॅ मुन्ना लाल देवदास । संगीतकार है अनेक छत्तीसगढी़ फिल्मों के बैक ग्राउंड म्यूजिक डायरेक्टर जितेंद्रियम देवांगन। नृत्य निर्देशन पदमा देवांगन । अभिनय पक्ष में निलेश पटेल, मुस्कान दुबे, सुब्रत शर्मा, लक्ष्मी जंघेल आदि ने भूमिका निभाई है। इस संदर्भ में हमारे लोकहित एक्सप्रेस न्यूज संवाददाता को गीतकार डाॅ देवदास ने जानकारी दी कि टी सीरीज कंपनी विश्व का सबसे लोकप्रिय कंपनी है। इसकी स्थापना 11 जुलाई 1983 को गुलशन कुमार ने की थी । अब इस टी सीरीज कंपनी ने गीत संगीत की दुनिया में 40 साल का सफर तय किया है। इसी कड़ी में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ का यह पहला छत्तीसगढी गीत रिलीज हो रहा है , जो छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गर्व की बात है। क्योंकि टी सीरीज के माध्यम से एक साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोग छत्तीसगढ़ की बेटी कौशल्या माता के जन्म की कथा और भगवान श्री राजीवलोचन के अमर कहानी को यूट्यूब चैनल में देख सकेंगे । उन्होंने आगे कहा कि इस प्रोजेक्ट की शूटिंग श्री राजीव लोचन मंदिर राजिम और विभिन्न दर्शनीय स्थलों पर हुई है। सौभाग्य से हमारे छत्तीसगढ़ के अनेक नवोदित कलाकार भी शामिल होते रहते हैं। इस संदर्भ में आपको बताना चाहेंगे कि डाॅ देवदास के द्वारा लिखे हुए दो गीत इससे पहले भी टी सीरीज से रिलीज हो चुके हैं । जिसे विश्व विख्यात भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा जी और बॉलीवुड पार्श्व गायिका ऐश्वर्या पंडित ने आवाज दी है। अंत में आप सबसे आग्रह है कि 29 अक्टूबर को टी सीरीज पर रिलीज होने वाले भगवान राजीवलोचन के अमर कहानी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोग दें। और छत्तीसगढ़ के नवोदित कलाकारों को अपना प्यार और आशीर्वाद प्रदान करें।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review