इससंगोष्टी की अध्यक्षता हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने की।
September 20th, 2023 | Post by :- | 116 Views

अम्बाला:अशोक शर्मा।
जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक अम्बाला के द्वारा एक महत्वपूर्ण संगोष्टी पैक्स सशक्तिकरण से ही किसान की समृधिश्का आयोजन किया गया। जिसमे जिला के सभी पैक्स मैनेजर व सदस्य किसानों ने भाग लिया इससंगोष्टी की अध्यक्षता हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने की। केन्द्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक यशवीर सिंह ने पुष्पगुच्छ अर्पित कर हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी का स्वागत किया यशवीर सिंह महाप्रबंधक ने सभी पैक्स प्रबंधको व सदस्य किसानों सम्बोधित करते हुए कहा कि पैक्स सशक्तिकरण होने से किसानो की समृधि होगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ये आवाहन किया है कि पैक्सो को और अधिक काम देकर सशक्त किया जायेगा। जिसमे सीएससी सेंटर, जन औषधि केंद्र, पेट्रोल पंप सहित 176 तरह की सेवाए दी जाएँगी। उन्होंने केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथायह जानकारी दी कि 191 सयुंक्त देयता समूहो को तीन करोड़ 82 लाख रूपये के ऋण बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सहकारी आन्दोलन को बढ़ाने में विशेष भूमिका अदा की है तथा हरियाणा में मल्टी परपस सहकारी समिति बनाने की मंजूरी देकर तथा फल सब्जी एवम महिला सहकारी समिति को पांच-पांच लाख रूपये कर्ज देकर प्रोत्सहित भी किया है। सयुंक्त देयता समूह बनाकर फल सब्जी के किसान अपने काम को और अधिक बढ़ा सकते है हरियाणा सरकार ने सहकारी बैंको से मिलने वाले कर्ज पर ब्याज पर माफ़ी देकर किसानो को समृध किया है। पैक्स सशक्तिकरण से किसान की समृधि मांग को लेकर सरकार ने किसान हित मे अनेको योजना जैसे दूध की डेयरी, स्वयं सहायता समूह व सयुंक्त देता समूह बनाकर महिलाओं को कर्ज देकर सशक्त करने का काम किया है। पैक्स के सदस्य किसानो को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम आगामी समय में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेत्रत्व में किया जाएगा।
इस संगोष्टी में सुरेश चौधरी, प्रदेश सह सयोजक सहकारिता प्रकोष्ट हरियाणा, विकास बिश्नोई, प्रदेश प्रभारी, शुगर फेड हरियाणा, शेर सिंह, वाईस चेयरमैन सहकारी बैंक करनाल, अम्बाला केन्द्रीय सहकारी बैंक के निदेशक साहिब सिंह, कर्म सिंह, राजिंदर सिंह, जगविंदर सिंह, राजीव कुमार, दविंदर सिंह, नीलम कुमार भी उपस्थित रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review