विद्यार्थियों को यातायात नियमों की दी जानकारी व नशे से होने वाले नुकसान के बारे मे किया जागरूक
September 19th, 2023 | Post by :- | 90 Views

जगाधरी-यमुनानगर, ( तरुण शर्मा ) लोकहित एक्सप्रेस, 19-09-23।
थाना प्रभारी सदर यमुनानगर ने राजकीय उच्च विद्यालय करेडा खुर्द में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी व नशे से होने वाले नुकसान के बारे देकर किया जागरूक तथा 25 सितंबर को साईकिल रैली साइक्लोथॉन में भाग लेने की अपील की। भाग लेने वाले साइकिलिस्ट uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर अपना पंजीकरण करवा कर साईकिल रैली साइक्लोथॉन में भाग ले।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा स्कूल व कॉलेजों में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए व छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए वा नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विशेष जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सोमवार को थाना प्रभारी सदर यमुनानगर जोगिंदर सिंह ने राजकीय उच्च विद्यालय करेडा खुर्द में पहुंचकर छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी व नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल के मुख्य अध्यापक हरजिंदर सिंह व स्कूल का अन्य स्टाफ व पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
थाना प्रभारी जोगिन्दर सिंह ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ ही बताया कि अंडर ऐज कोई भी छात्र वाहन ना चलाएं। अंडर ऐज वाहन चालक स्वयं की जान जोखिम में डालने के साथ ही सामने वाले की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। अंडर ऐज यानी 18 साल से कम उम्र के जो बच्चे सड़क पर दोपहिया वाहनों को दौड़ा रहे हैं उनके व वाहन मालिक के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से भी यह आह्वान करते हुए कहा कि वह अंडर ऐज बच्चों को दो पहिया वाहन या किसी अन्य प्रकार के वाहन ना दे। अंडर ऐज वाहन चलाए जाने पर चालकों के साथ-साथ अभिभावकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अंडरेज वाहन ना चलाएं, दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, ओवर स्पीड से वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना करें, रॉन्ग साइड वाहन ना चलाएं, दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग ना करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशा करके वाहन ना चलाएं, लंबे सफर से पहले विश्राम ले इत्यादि यातायात के सभी नियमों की पालना करें।
इस मौके पर थाना प्रभारी जोगिन्दर सिंह ने आने वाली 25 सितंबर को होने वाले एंटी ड्रग साइक्लोथॉन रैली में प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपील की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह साइक्लोथॉन रैली दिनांक 24 सितंबर को नारायणगढ़ की तरफ से जिला यमुनानगर में प्रवेश करेगी। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा इस रैली को फ्लैग ऑफ किया जाएगा। यह रैली जठलाना गढ़ी बीरबल की तरफ से होती हुई जिला करनाल में संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध एंटी ड्रग साइक्लोथॉन रैली की शुरुआत दिनांक 1 सितंबर को जिला करनाल से माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा की गई है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला में हरियाणा सरकार ने प्रदेश से नशे को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से नशा मुक्त हरियाणा अभियान की शुरुआत की है। माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शुक्रवार एक सितंबर को नशामुक्त साइक्लोथॉन का आगाज करते हुए नशे के खिलाफ साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाई जोकि 25 दिन तक प्रदेश के हर जिले में जाएगी और नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देगी। इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के सभी युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना है। उन्होंने जिला के हर वर्ग से एंटी ड्रग साइक्लोथॉन में बढ़चढक़र पंजीकरण कराते हुए सहभागिता करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि साईकिल रैली में भाग लेने वाले साइकिलिस्ट uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर अपना पंजीकरण कराकर साईकिल रैली में भाग लें। पंजीकरण के आधार पर ही साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review