भाजपा ने जंडियाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन मनाया ।
September 17th, 2023 | Post by :- | 227 Views

भाजपा ने जंडियाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन मनाया ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंहः
जंडियाला मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन श्री राजीव कुमार माना कार्यकारी मेम्बर भाजपा पंजाब ने मनजीत सिंह मन्ना जिला प्रधान देहाती अमृतसड की अगुवाई मनाया गया ।इसकार्यक्रम में विशेष तौर पर रकेश भाटिया पूर्व प्रधान जिला बटाला , रजिंदर मोहन छीना ,अमरपाल।सिंह बोनी ओ बी सी मोर्चा पंजाब ,डाक्टर दलबीर सिंह वेरका , शामिल हुए ।आप पर निशाना साधते हुए भाजपा नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र द्वारा लोगो के लिए आयुष्मान कार्ड जिसकी सीमा 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज है । इसके इलावा जो प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार द्वारा गरीबो को मकान बनाने के लिए दी गई है ।उसके भी पंजाब सरकार ने इसलिए बन्द कर दी गई क्योंकि मकान के निर्माण पूरा होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना की नेम प्लेट लगानी पड़ती है ।अमरपाल सिंह बोनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने सिक्खों के लिए उत्तराखंड में हेमकुंड के रास्ते को बनाने के लिए 650 करोड़ जारी किए । कार्यक्रम के अंत मे आये हुए मेहमानो का राजीव कुमार माणा ने उन्हें सम्मानित कर उनका धन्यवाद किया ।इस मौके पर,गुरमुख सिंह बल ,डॉटर सुशील देवगन ,रकेश भाटिया कार्यकारी मेंबर पंजाब ,साहिल शर्मा ,गुरपाल सिंह संधू ,एडवोकेट जगदीपक मेहता ,सुशील कुमार ,उदय देवगन ,बिट्टू लाहौरिया ,कुन्नन सिंह ,नवप्रीत सिंह ,गुलशन जैन ,व अन्य हाजिर थे ।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review