
अम्बाला: अशोक शर्मा।
राज्य स्तरीय आयुष्मान भव: कैम्पैन का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा एमएमआईएमएसआर सद्दोपुर के सौजन्य से दिनांक 17 सितंबर, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक एमएमआईएमएसआर सद्दोपुरके परिसर में किया जा रहा है। इस उपलक्ष में एमएमआईएमएसआर सद्दोपुर द्वारा विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस महा स्वास्थ्य कैम्प के अंतर्गत, गांवों से आने वाले मरीजों एवं जन साधारण का सामान्य स्वास्थ्य जांच की जायेगी, कैम्प में 800 से भी अधिक चिकित्सक एवं विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी टीमे हिस्सा लेंगी। कैम्प में भाग लेने वाले सभी लोगों की आयुष्मान भरत की पात्रता चेक की जाएगी एवं उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे जिससे उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक व्यक्ति का एबीएचए कार्ड बनाया जाएगा। एबीएचए कार्ड, एक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (एबीएचए) है जो भारतीय नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत भारत सरकार की एक पहल है, ताकि उनके स्वास्थ्य संबंधी सभी डेटा का एक केंद्रीकृत डेटाबेस स्थापित किया जा सके।इस मेडिकल कैंप के माध्यम से, ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं की जाँच करवा सकेंगे और सबसे उच्च गुणवत्ता की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस कैम्प में लोगों को अंगदान महादान के अंतर्गत ऑर्गन डोनैशन के लिए भी प्रेरित किया जाएगा एवं आरओटीटीओ और एनओटीटीओ की वेबसाईट पर उनको रजिस्टर भी किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह स्वास्थ्य मेला एक महत्वपूर्ण कदम ह
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review