
कालका (सुभाष कोहली)। कालका शहर के तकरीबन सभी सरकारी दफ्तरों के लैंडलाइन नम्बर बंद होने की वजह से लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है; चाहे पोस्ट ऑफिस हो, नगर परिषद हो, पुलिस स्टेशन हो, एसडीएम ऑफिस हो, पब्लिक हेल्थ हो, या फिर बिजली दफ्तर हो, सभी का यही हाल है। स्थानीय निवासी सुभाष चन्द्र, गुलशन राय, नरेंद्र डोगरा, चन्द्रकान्त शर्मा, उत्तम कुमार, राज ठाकुर, रंजना शुक्ला, विपुल मंगला, सुभाष कपिला, विजय चौबे, रीटा पांडेय, सुनील चौधरी आदि का कहना है कि यदि किसी विभाग के अधिकारी से बात करनी हो या पता करना हो कि दफ्तर में उपस्थित है कि नहीं, तो वे कैसे करें। लैंडलाइन नम्बर बंद होने की वजह से लोगों को अपने वाहनों में, या फिर ऑटो में सफर कर दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। बड़े हैरानी की बात है कि 1 या 2 नहीं, सभी विभागों के लैंडलाइन नम्बरों का बंद होना, लोगों की समझ से परे है। जब यह समस्या लोगों के द्वारा जगमार्ग पेपर के स्थानीय संवाददाता के जानकारी में लाई गई, तो संवाददाता द्वारा दिनांक 13-09-2023 को उपरोक्त सभी विभागों के लैंडलाइन पर फोन किया गया, तो वाक्य में ही सभी नम्बर बंद पाये गए। शहर वासियों की उपायुक्त पंचकूला से अनुरोध है कि आमजन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही सरकारी विभागों के लैंडलाइन नम्बर चालू हालत में करवाये जाएं।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review