उ.प्र. घोसी विधानसभा चुनाव मंडल बनाम कमंडल के नाम पर हो गया- ध्रुवचन्द जायसवाल
September 10th, 2023 | Post by :- | 139 Views

गोरखपुर (एके जायसवाल), उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा उप चुनाव मंडल बनाम कमंडल के नाम पर हो गया है इसीलिए चौंकाने वाले परिणाम सामने आए।

पिछड़ों, दलितों, पिछड़े वैश्यों आदिवासियों एवं अल्पसंख्यको ने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को स्पष्ट संदेश दे दिया कि हम लोगो में राजनीतिक जागरूकता आ गई है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

राष्ट्रीय नेतृत्व एवं क्षेत्रीय दलों के नेताओं को भी संकेत दे दिया कि अब हिन्दू-मुस्लिम,फर्जी राष्ट्रीयता, बजरंग बली के नाम एवं सनातन धर्म के नाम पर अब मनुवादियों के चक्रव्यूह में फंसने वाले नहीं हैं इसलिए भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

राजनैतिक चुनावीं पंडितों के भविष्यवाणियों की धज्जियां उड़ाते हुए मतदान किया। आगामी 2024 की लोकसभा चुनाव मंडल बनाम कमंडल के नाम पर होने की प्रवल सम्भावनाए दिखाई देने लगी है। मतदाताओं ने अपने-अपने समाज के नेताओं को भी यह स्पष्ट संदेश दे दिया कि आप लोग अपने-अपने निजी स्वार्थों के कारण कमंडल वालों की कठपुतली बन कर नाच रहे है। अब आपके झांसे में नहीं आयेंगे अपने अपने हक़ की लड़ाई अब खुद स्वयं लड़ेंगे।

यहां तक कि जनता जनार्दन ने नोटा की बटन नहीं दबाया सीधे साईकिल पर बटन दबाकर अपने गुस्से का इजहार करते हुए पिछड़ों, दलितों, पिछड़े वैश्य, एवं आदिवासी नेताओं को भी इस बात का स्पष्ट संकेत दे दिया कि आप लोग अपने निजी स्वार्थ के कारण अपने ही समाज के लोगों के विचारों को बेचने या गिरवी नहीं रखने देंगे।

केन्द्र सरकार तत्काल प्रभाव से आगमी 18 से 22 सितम्बर चलने वाले लोकसभा सत्र मे जाति आधारित जनगणना कराने की घोषणा करते हुए तत्काल जनगणना शुरू करा देंगे तो भाजपा के हित में होगा अन्यथा 1977के लोकसभा चुनाव की स्थिति में केन्द्र सरकार पहुंच जायेगी। उक्त ब्यान अखिल भारतीय जायसवाल सर्व-वर्गीय महासभा की इकाई उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव चन्द जायसवाल ने जारी किया है।

ध्रुवचन्द जायसवाल ने कहा कि भाजपा के सभी ऐजेन्डे फेल हो रहें हैं आगे भी होंगे। सनातन धर्म की भी ऐजेन्डा फेल हो जायेगा कारण सनातन धर्म की आड़ में मनुवादियों का सम्राज्य स्थापित हो जायेगा इसका प्रमाण मध्यप्रदेश सरकार है सनातन धर्म के नाम पर हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की साज़िश रची गई है। तथाकथित कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री ने परशुराम जयंती पर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के प्रति अमर्यादित अशोभनीय अनर्गल टिपप्पी किया वह हेड-स्पीच की श्रेणी में आता है किन्तु सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार पुलिस प्रशासन ने धीरेन्द्र शास्त्री के विरुद्ध हेड स्पीच के मामले में स्वयं संज्ञान नहीं लिया राज्य एवं केन्द्र सरकार के सम्भवतः दबाव के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया। जबकि कई शहरों कस्बों में कई महिनों तक धरना प्रदर्शन होने के वावजूद आजतक मुकदमा दर्ज नहीं हुई।

मध्य प्रदेश के एक खास वर्ग के मंत्री विधायक एवं केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री एवं सांसद का प्रत्यक्ष वरदहस्त प्राप्त है। प्रधानमंत्री जी से महासभा ने यह भी पूछा था कि क्या भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन,उनके वंशज एवं अनुयाई हिन्दू नहीं है लेकिन आजतक कोई उत्तर नहीं मिला। मुख्यमंत्री को 2 मई 2023 एवं प्रधानमंत्री को जून माह 2023 को रजिस्टर्ड पत्र एवं ई-मेल भेजकर धीरेन्द्र शास्त्री के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उचित कार्रवाई की मांग किया गया था। राज्य एवं केन्द्र सरकार ने कार्रवाई नहीं किया।बल्कि उल्टे सरकारी खर्चे पर सुरक्षा के नाम पर धीरेन्द्र शास्त्री का रुतबा बढ़ा दिया। क्या यही है सनातन धर्म का माडल।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review