एन जी ओ वाली आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों ने मांगो को लेकर मंत्री के घर के।आगे किया प्रदर्शन ।
August 13th, 2023 | Post by :- | 306 Views

एन जी ओ वाली आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों ने मांगो को लेकर मंत्री के घर के।आगे किया प्रदर्शन ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
आल पंजाब आंगनवाड़ी मुलाजम यूनियन की राज्य कमेटी के फैसले अनुसार एन जी ओ के तहत काम करने वाली आंगनवाड़ी कर्मचारियों ,वर्करों औऱ हेल्परों ने कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह के घर के।आगे काली चुनरियां लेकर रोष प्रदर्शन किया ।यूनियन की नेता दलजिंदर कौर उद्दोनंगल ने कहा कि एन जी ओ के तहत काम करने वाली आंगनवाड़ी वर्करों औऱ हेल्परों को पिछले करीब 10 माह से मान भत्ता नही मिला ।जिसके चलते इस महंगाई के युग मे उनको घर का गुजारा करना भी मुश्किल हुआ है । वह ऐसे हालात में मानसिक पीड़ा से गुजर रही हैं ।उन्होंने ने कहा कि जब से आप की।सरकार सत्ता में आई है तब से ही वर्करों औऱ हेल्परों को तनख्वाह समय पर नही मिली है ।ब्लाक बठिंडा ,तरसिक्का ,और सिधवां बेट को बाल भलाई कौंसिल एन जी ओ से बाहर कर मुख्य विभाग में शामिल किया जाए ।इन ब्लाकों को एन जी ओ से वापिस लेने के लिए अक्तूबर 2017 में नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है ।इसके इलावा पी एम वाई वाई औऱ सी बी ई के पैसे हर माह दिए जाएं और बकाया पैसों का तुरंत भुगतान किया जाए ,आंगनवाड़ी केंद्रों के किराए का तुरंत भुगतान किया जाए ।इस मौके पर कुलविंदर कौर कोटला ,कुलविंदर कौर झमका ,उषा देवी ,मलकीत कौर ,सुखजिंदर कौर ,सरबजीत कौर ,परमिंदर कौर दलजीत कौर राजविंदर कौर ,भोली ,राजबीर कौर व अन्य हाज़िर थी

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review