जंडियाला गुरु पशु पालन क्लीनिक करीब 3 वर्ष खुलने के बाद भी जूझ रहा है समस्याओं से,बन्द होने के चलते लाखो का सामान नशेड़ी चोरों ने उड़ाया ।
August 5th, 2023 | Post by :- | 172 Views

जंडियाला गुरु पशु पालन क्लीनिक करीब 3 वर्ष खुलने के बाद भी जूझ रहा है समस्याओं से,बन्द होने के चलते लाखो का सामान नशेड़ी चोरों ने उड़ाया ।

जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु में पशु पालन  क्लीनिक जो  वेटरनरी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह जस जो क्रोना काल मे अपनी ड्यूटी निभाते हुए इस दुनिया से वर्ष 2020 में अलविदा हो गए । उनकी सेवाओं को आज भी लोग याद करते हैं ।लेकिन उनके जाने के बाद इस क्लीनिक के।जैसे बुरे दिन शुरु हो गए ।यह क्लीनिक बन्द हो गया और 3 वर्ष तक कोई डाक्टर और ना ही वेटरनरी इंस्पेक्टर की इस पशु क्लीनिक में तैनाती की गई ।जिसके चलते पशु पालकों को बहुत सारी समस्याओं को सामना करना पड़ा क्योंकि उनको अपने पशुओं के इलाज के लिए बाहर से  इलाज कराना पड़ता ।क्लिनिक बन्द होने के मामला चर्चा में आने के बाद मई 2023 में पशु पालन विभाग द्वारा एक वेटरनरी इंस्पेक्टर की तैनाती की गई और उसकी तैनाती के बाद एक वेटरनरी डाक्टर की तैनाती हुई ।जिसके चलते अब यहाँ पर पशु पालकों को अपनर पशुओं के इलाज की फिर सुविधा शुरु हो गई है ।
लेकिन बन्द के समय नशेड़ी चोरों ने इस क्लीनिक को अपना निशाना बनाकर इस क्लीनिक के  दरवाजे ,खिड़कियों ,बाथरूम का सामान ,फ्रिज का सामान ,इलेक्ट्रिक समान समेत लाखों का सामान चोरी किया ।आज हालात यह है कि क्लीनिक की रोड की तरफ वाली दीवार गिरी हुई और वह कूड़ाघर बन चुकी है  ।यहाँ पर पीने वाले पानी की व्यवस्था भी नही है ।
क्लीनिक के।इंचार्ज डाक्टर सुखनंदन सिंह का कहना है कि क्लीनिक की।समस्याओं को लेकर उन्होंने ने  विभाग को पत्र लिखा ।जिससे उनको  उम्मीद है कि जल्द ही क्लीनिक की।समस्याओं का जल्द समाधान हो जाएगा ।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review