पड़ोसी से ही सुरक्षा, खुशी और समाधान होता- सत्य प्रकाश मुनि है
August 1st, 2023 | Post by :- | 113 Views

अम्बाला:अशोक शर्मा।
महावीर भवन में विराजित संघ शास्ता गुरुदेव श्री सुदर्शन लाल जी महाराज के सुशिष्य समता विभूति गुरुदेव श्री सत्य प्रकाश मुनि जी महाराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा
पुण्यवान जीवो को यह तीन चीजें प्राप्त होती हैं- अच्छा पुत्र, अच्छी पत्नी एवं अच्छा पड़ोसी ।मानव एक सामाजिक प्राणी है। समाज में देना भी होता है और लेना भी होता है।
जो लेता ही लेता है वह दानव कहलाता है और जो देता ही देता है वह देवता तथा जो लेता भी है और देता भी है वही मानव कहलाता हैह मानव को अच्छा पड़ोस चाहिए जिससे खुशी और गम बांटे जा सके। आगे गुरुदेव ने अच्छे पड़ोसी के कुछ लक्षण बताएं जैसे
कुशल व्यवहार करने वाला हो मधुर भाषी हो, शुद्ध शाकाहारी हो, मान सम्मान देने वाला , प्रेम करने वाला हो, सहयोगी हो परोपकारी हो, जिसमें अहंकार ना हो और जो जरूरत पड़ने पर संगठित हो जाएं। वास्तव में सच्चा और अच्छा पड़ोसी मिलना कुछ तो सौभाग्य पर निर्भर है ही पर कुछ अपने व्यवहार व स्वभाव पर भी आधारित है अतः पहले स्वयं अच्छा पड़ोसी बनने की चेष्टा करें और फिर अपने पड़ोसी से अच्छा होने की अपेक्षा करें।
पूरी धरा भी साथ दे तो और बात है
पर तू ज़रा भी साथ दे तो और बात है
चलने को एक पाँव से भी चल रहे हैं लोग
पर दूसरा भी साथ दे तो और बात है
गुरुदेव महाराज का प्रवचन प्रतिदिन प्रातः 8:00 से 9:15 तक महावीर भवन अंबाला शहर मे ही होगा।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review