अंबाला के इंडस्ट्रियल एरिया के उद्योगपतियों की मांग पर जीएसटी रिटर्न फाइल में अतिरिक्त समय प्रदान करने का जल्द समाधान निकाला जाएगा – अनिल विज
July 26th, 2023 | Post by :- | 153 Views

अम्बाला:अशोक शर्मा। अनिल विज ने आज अम्बाला छावनी इंडस्ट्री एरिया के उद्योपत्तियों से मुलाकात कर कहा कि “अम्बाला छावनी में आई बाढ़ रूपी विपदा में वह उद्योगपत्तियों के साथ हर समय खड़े हैं। उन्होंने इंडस्ट्री एरिया के उद्योगपत्तियों की मांग पर जीएसटी रिटर्न फाइल में अतिरिक्त समय प्रदान करने हेतू आश्वासन देते हुए कहा कि इस बारे में जल्द समाधान निकाला जाएगा।

इससे पहले, गृह मंत्री अनिल विज को उद्योगपत्तियों ने अवगत कराया कि बाढ़ आने की वजह से पूरा इंडस्ट्री एरिया काफी प्रभावित हुआ है और उनके दस्तावेज एवं अन्य रिकार्ड खराब हो चुका है। पानी निकासी होने के बाद उद्योग को पुनः पटरी पर लाने के लिए अभी वह प्रयासरत हैं। विज को अवगत कराया गया कि जीएसटी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख नजदीक है और यदि वह रिटर्न समय पर फाइल नहीं करते तो उन पर पेनेल्टी लगेगी। उद्योगपतियों ने गृह मंत्री विज से जीएसटी रिटर्न फाइल करने में अतिरिक्त समय प्रदान करने की मांग की है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

उद्योगपतियों से बातचीत के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने इंडस्ट्री एरिया में सीवरेज की सफाई कराने के निर्देश जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों दिए और इंडस्ट्री एरिया में नगर परिषद को सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। विज ने बताया कि इंडस्ट्री एरिया के साथ लगते टांगरी नदी क्षेत्र को जलभराव से मुक्त करने हेतू टांगरी नदी के तल को गहरा किया जाएगा और खोदी हुई मिट्‌टी को साइड में लगाया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने पहले ही टांगरी नदी के दूसरी तरफ पक्का तटबंध बनाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा

गौरतलब है कि बाढ़ के दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने इंडस्ट्री एरिया में जलभराव की स्थिति का कई बार आकर मुआयना किया था। उन्होंने अधिकारियों को यहां अतिरिक्त पम्प सेट लगाकर पानी निकासी के अलावा फायर ब्रिगेड, पोकलेन मशीन, इंडस्ट्री एरिया के टूटे तटबंध को पुनः पक्का करने के निर्देश दिए थे।

इस मौके पर अम्बाला छावनी एसडीएम एवं नगर परिषद प्रशासक सतेंद्र सिवाच, डीएसपी कैंट आशीष चौधरी, इंडस्ट्री एरिया अम्बाला छावनी के अध्यक्ष दयालचंद गुप्ता, उद्योगपत्ति सुरेश धीमान, आशीष तायल, आलोक सूद, रवि झाम्ब, पुनीत जैन, विनय गुप्ता, कंवलजीत जैन, राजिंद्र धमीजा, पियूष गुप्ता, सुभाष मित्तल, महेश सिंघल, संजीव आहूजा, एएस आनंद, सौरभ अरोड़ा, राकेश गुप्ता, सौरभ नागपाल, एके गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review