
जगाधरी-यमुनानगर, ( तरुण शर्मा ) 26 जुलाई- उपायुक्त ने राईस मिलर्स को निर्देश दिए कि वह अपनी पैंडिग सीएमआर की डिलीवरी को 31 जुलाई तक पूरा करें, ऐसा न करने वाले राईस मिलर्स को सरकार के निर्देशानुसार ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।
उपायुक्त ने मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में राईस मिलर्स की बैठक ली। इस बैठक में ऐसे राईस मिलर्स को निर्देश दिए कि जिन्होंने समय पर सीएमआर की डिलीवरी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि डिलीवरी लेट होने के कारण 3 बार सरकार से टाईम मांगा गया है। उसके बावजूद अब तक कुछ राईस मिलर्स सीएमआर की डिलीवरी पूरी नहीं कर रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में करीब 170 राईस मिल्स है इनमें से करीब 90 प्रतिशत मिलर्स ने अपनी डिलीवरी दे दी है परंतु 10 प्रतिशत मिलर्स बार-बार डीएफएससी के कहने पर भी अपनी डिलीवरी नही दे रहे है। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सभी मिलर्स जिन्होंने अपनी सीएमआर की डिलीवरी 31 जुलाई तक जमा नही करवाई उनके लिए सरकार द्वारा आगे समय नही दिया जाएगा। सरकार ने निर्देश दिए कि ऐसे मिलर्स के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
बैठक में उपस्थित ऐसे मिलर्स जिनकी सीएमआर की डिलीवरी शेष थी, उन्होंने आश्वासन दिलवाया कि वह 31 जुलाई तक अपनी डिलीवरी पूरी कर देंगे।
इस मौके पर एसीयूटी ज्योति, डीएफएससी अशोक शर्मा, हैफेड के डीएम शीश पाल गौरी, मिलर्स संदीप सिंगला सहित अन्य मिलर्स उपस्थित थे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review