खंड़ीप विद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यशाला आयोजित
July 24th, 2023 | Post by :- | 271 Views

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खंडीप में भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यशाला और क्लब गतिविधि आयोजित
महेन्द्र शर्मा,
वजीरपुर, समीप के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खंडीप में सोमवार को भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यशाला और क्लब गतिविधि आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर कार्यालय के मुख्य वक्ता मानक संवर्धन अधिकारी लव कुमार सिंह रहे। विद्यालय के हर सहाय चौबदार ने बताया कि कार्यक्रम में बीआईएस का परिचय व क्रियाविधि तथा बी.आइ. एस. चिन्ह जैसेआई. एस.आई. चिन्ह, स्वर्ण आभूषणों में हॉल्मार्क आदि विषयों पर जानकारी मानक संवर्धन अधिकारी द्वारा दी गई। मुख्य वक्ता ने ब्यूरो की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विकसित की गई। बीआईएस केयर ऐप के माध्यम से नकली और असली उत्पादों की जांच करना अब आसान हो गया है। इससे कस्टमर एम्पॉवरमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा। विद्यालय के स्टैंडर्ड क्लब के मेंटर दीपक कुमार विजोरिया ने बताया कि समाज में भारतीय मानक ब्यूरो की जागरूकता उत्पन्न करने में अहम भूमिका हो सकती है। भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा चयनित विद्यालयों में मानक क्लबों का गठन किया जा रहा है, जिसमें चयनित छात्रों को मानक से संबंधित विषयों पर कार्यशाला और क्लब गतिविधि आयोजित की गई। इस कड़ी में विद्यालय में भी मानक क्लब का गठन दीपक कुमार विजोरिया के सानिध्य में किया गया है, जिसमें 35सदस्य है। सदस्यों को कक्षा 9 से 12 तक के विज्ञान संकाय के छात्रों को लिया गया है। विद्यालय के उप प्राचार्य राजेश मीणा ने बीआईएस द्वारा निर्मित मानकों को भौतिक वस्तुओं व पाठयक्रम से जोड़कर उपयोगी जानकारी साझा की। वर्कशॉप के तहत एक मानक लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें कोमल जागा व वर्षा वैरागी ने प्रथम , सलोनी वैष्णव व अंजली वैष्णव ने ,द्वितीय कोमल बाई मीणा व साक्षी मीणा ने, तृतीया और शिवम भोजवाल व सागर वैष्णव ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय उप प्राचार्य राजेश कुमार मीणा तथा लव कुमार सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।इस कार्यक्रम में हितेश नामदेव, अमरसिंह, वेदप्रकाश, रामावतार,गौरव मीणा सहित विद्यालय मानक क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review