RAIPUR NEWS : राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर स्थित अर्पण दिव्यांग स्कूल में मुख्य अतिथि ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने दिव्यांग बच्चों को तीसरे सत्र के लिए तिलक लगाकर शाला प्रवेश करवाया। इस मौके पर उन्होंने नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे और पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश शर्मा और स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों के कार्यों की सराहना की। इसके साथ चेयरमैन होरा ने दिव्यांग बच्चों को कॉपी और उपहार भेंट कर पांच बच्चों के पढ़ाई का पूरा खर्चा वहन करने की घोषणा की।
प्रदेश भर के मूक-बधिर बच्चों के जीवन में उनकी ही शैली और सांकेतिक भाषा में शिक्षा के साथ ज्ञान का उजियारा फैलाने न्यू राजेंद्र नगर में अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस स्कूल को प्रमोद दुबे समेत अन्य लोग संचालित कर रहे है। स्कूल के तीसरे शिक्षा सत्र के लिए मुख्य अतिथि के रूप में ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा उपस्थित रहे। चेयरमैन होरा ने बच्चो को तिलक लगाकर शाला प्रवेश करवाया। शाला प्रवेश के मौके पर उन्होंने दिव्यांग बच्चों को कॉपी के साथ उपहार भी दिए, इस मौके पर समाजसेवी गुरुचरण सिंह होरा ने पांच दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा वहन करने की घोषणा की। चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा के घोषणा के बाद प्रमोद दुबे, प्रकाश शर्मा, डाक्टर राकेश पांडेय समेत मौजूद तमाम लोगों ने ताली बजाकर अभिनंदन किया।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
इस मौके पर ग्रैंड ग्रुप के चेयरमेन होरा ने अर्पण स्कूल प्रबंधन समिति के कार्यों की सराहना की, श्री होरा ने कहा कि समाज में कुछ ऐसी भी स्तिथियाँ निर्मित होती है, किसी के आंख नहीं होते किसी के कान नहीं होते, कोई बोल नहीं सकता, कोई पैर से वांछित रहते है, ऐसे लोगों की सेवा करने और उनके लिए अपना जीवन जीने वाले लोगों पर ईश्वर की बड़ी कृपा होती है। मैं बहुत से बड़े कार्यक्रमों में गया, पर मुझे यहाँ आकर इन बच्चों को देखकर लग रहा है कि मुझे शुरुआत यहीं से करनी थी। मुझे पहले आना था। प्रमोद दुबे को लेकर कहा कि वे अपने जन्मदिन के अवसर पर साइकिल चलाकर लोगों को प्रदुषण कम करने का सन्देश देते है। ऐसी सख्शियत जिनके नेतृत्व में यह संस्था है। निसंदेह इसमें कभी कोई कमी नहीं आएगी। इसमें किसी प्रकार का स्वार्थ नहीं है, यह एक सेवा है। इसके साथ ही चेयरमैन होरा ने 5 दिव्यांग बच्चों के खर्च को वहन करने की घोषणा की, जिसके बाद वहाँ मौजूद सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से श्री होरा का अभिवादन किया।
अपर्ण स्कूल के संरक्षक नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे और प्रकाश शर्मा ने शाला प्रवेश के मौके पर ग्रैंड ग्रुप के चेयरमेन होरा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की खिलाडी से लेकर विद्यार्थी हो या अन्य लोग जो भी गुरुचरण सिंह होरा के पास जाते है उनकी वे बिना बोले ही सहायता कर देते है। वे अपनी माँ की सेवा करने के साथ बच्चों की सहायता करने के लिए हरदम तैयार रहते है, वहीँ स्कूल की कोऑर्डिनेटर सीमा छाबड़ा ने इस आयोजन के बारे में जानकारी दी
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review