सब्जियों के दामों में तेज़ी ,जंडियाला मंडी में ग्राहकों में हुई कमी ।
July 21st, 2023
|
Post by :- Kuljit Singh Hans
|
99 Views
सब्जियों की दामों में तेज़ी से ग्राहकों की हुई कमी ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
बारिश औऱ कुछ इलाकों में बाढ़ से सब्ज़ियों की फसल का काफी नुकसान हुआ है ।जिसके चलते मंडियों में सब्ज़ियों की आवक कम होने से सब्जियों के दामों में पिछले कुछ दिनों से भारी उछाल आया है ।आम तौर सभी सब्जियों के दाम 50 रुपये प्रति किलो से ऊपर चल रहे है सब्जियों में सबसे महंगे टमाटर जो 120 से 150 रुपये किलो जबकि शिमला मिर्च 100 से 120 रुपये किलो तक बिक रही है ।किसान बलदेव सिंह ,हरदेव सिंह और जोगिंदर सिंह ने कहा कि सरकार को बाढ़ से निपटने के लिए नहरों ,ड्रेनों और बरसाती नालों की समय पर सफाई करानी चाहिए इसीलिए कि बरसात के मौसम में बाढ़ जैसी स्तिथि पैदा ही ना हो ।
वही जंडियाला मंडी के आढ़तियों औऱ थोक विक्रेताओं ने कहा कि इस समय मंदी के कारण जंडियाला मंडी ग्राहक बहुत कम लेकिन मंदी के बावजूद उनको हर माह मार्किट कमेटी की फीस अदा करनी पड़ती है ।उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सरकार को फीस में छूट देकर इस मंदी के दौर में उन्हे राहत देनी चाहिए ।इस मौके पर प्रिंस,बॉबी ,तरसेम सिंह ,रमेश कुमार व अन्य हाजिर थे ।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।