
जगाधरी-यमुनानगर, ( तरुण शर्मा ) 21.07.2023।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को नशा तस्करों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 13 ग्राम 28 मिलीग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक नशे की सप्लाई लेकर अग्रसेन चौक से होता हुआ गुजरेगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक ओमप्रकाश, सतीश कुमार, अखिलेश योगेश, सुरेश, प्रवीण की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी हेडक्वार्टर कवल जीत सिंह को बुलाया गया। उसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 13 ग्राम 28 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान जगाधरी के विजय नगर कॉलोनी निवासी अरुण पुत्र ओम प्रकाश के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर काम करता है। आरोपी पिछले 2 माह से लगातार नशे का काम कर रहा था।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review