स्पेशल सेल की टीम ने गांव लाल छप्पर माजरी व बरहेडी शादी समारोह में फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
July 19th, 2023 | Post by :- | 182 Views

जगाधरी-यमुनानगर, ( तरुण शर्मा ) 19-07-2023।
स्पेशल सेल की टीम ने गांव लाल छप्पर माजरी व बरहेडी में शादी समारोह में फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए स्पेशल सेल की टीम ने जठलाना एरिया के गांव लाल छप्पर माजरी व बरहेडी गांव में जाकर शादी समारोह में फायरिंग करने के मामले में अंशुल खन्ना के साथी आकाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को जब गिरफ्तार किया गया तो उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। मामले में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सैल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक एमटी करेड़ा के पास गुमथला रोड पर घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राजेश कुमार, मक्खन सिंह, एएसआई उमेश राठौर, आजाद सिंह, कुलदीप राजू राणा की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी आकाश पुत्र अशोक कुमार के नाम से हुई। आरोपी से पूछताछ में जठलाना एरिया के दो गांवो में जाकर फायरिंग करने का खुलासा हुआ। आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम इसलिए दिया था क्योंकि वह अपनी दहशत बनाना चाहते थे। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक ही रात में दो जगह फायरिंग –
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि 2 जुलाई को लाल छप्पर माजरी गांव में जाकर आरोपी आकाश व उसके साथी अंशुल खन्ना ने दो राउंड फायर किए और उसके बाद मौके से फरार हो गए। उसी रात आरोपी बरहेडी गांव में पहुंचे और वहां पर गांव के शुभम की शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था डीजे पर लोग नाच रहे थे। इस दौरान दोनों बाइक पर सवार होकर नकाबपोश बनकर आए और शादी में दो राउंड फायर कर दिए। उसके बाद मौके से फरार हो गए। दोनों मामले संबंधित थाने में दर्ज हैं। आरोपी आकाश खन्ना गैंग का सदस्य है। आरोपी अंशुल खन्ना की तलाश जारी है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर दिया जाएगा। आरोपी पर पहले भी दर्जनभर मामले दर्ज है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review