
अम्बाला:अशोक शर्मा।
एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार ने अपने कार्यालय में धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक ली। उन्होंने बताया कि गत दिनों भारी बारिश व जलभराव के चलते शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर सफाई व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो गई थी। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सफाई व्यवस्था के तहत जो पशु मरे हैं उन्हें वहां से उठवाने बारे, सडक़ों व गलियों में जो गाद, कीचड़, कूड़ा-कर्कट, पानी की बोतलें व अन्य जो भी गन्दगी हैं उसे साफ करवाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था के इस कार्य को सामाजिक तौर पर करें।
बैठक के दौरान दर्शन कुमार ने बताया कि बीते दिनों वर्षा के चलते कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी जलभराव की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होनें कहा कि अब स्थिति सामान्य है। वर्षा के बाद जिन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति थी, वहां भी स्थिति सामान्य हो रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत कार्य किए जा रहे हैं। इस कार्य में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग बेहद आवश्यक हैं।
उन्होनें यह भी कहा कि पिछले दिनों जलभराव के चलते जो क्षेत्र प्रभावित हुए थे वहां पर सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने आगे आकर मानवता का परिचय देते हुए प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री के साथ-साथ जो अन्य सहायता उपलब्ध करवाई हैं वह काफी सराहनीय हैं। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे सफाई व्यवस्था के कार्य में अपना भी सहयोग दें। धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एसडीएम को विश्वास दिलाया कि सभी संस्थाएं बेहतर समन्वय बनाकर सफाई व्यवस्था के इस कार्य में अपना सम्पूर्ण योगदान देगें। इस मौके पर एसडीएम ने यह भी कहा कि जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरन्तर कैम्प व अन्य गतिविधियों के माध्यम से कार्य किए जा रहें हैं।
बैठक में डीडीपीओ दिनेश शर्मा, नायब तहसीलदार हरिन्द्र पाल, नगर निगम से राजकुमार, सुशील, कानूनगो देवेन्द्र सिंह, जिला नेहरू युवा केन्द्र अर्शदीप के साथ-साथ धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहें।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review