गृह मंत्री विज ने पानी निकासी और बेहतर बनाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
July 17th, 2023 | Post by :- | 119 Views

अम्बाला:अशोक शर्मा।

नरवाना ब्रांच टूटने की वजह से अम्बाला छावनी में बाधित हुई नहरी पेयजल आपूर्ति को लेकर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने सोमवार अद्दो माजरा में वॉटर लिफ्टिंग सिस्टम का मुआयना किया और अधिकारियों से जानकारी ली।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों ने गृह मंत्री अनिल विज को बताया कि नरवाना ब्रांच टूटने की वजह से अब केवल दो दिनों के पीने का पानी ही शेष बचा है। गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को जल्द आपूर्ति बहाल कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए और नागरिकों से अनुरोध किया कि वह कम से कम पानी का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि अब रोजाना प्रातः 5 से 8 बजे (3 घंटे) तक ही पेयजल आपूर्ति होगी। उन्होंने यह भी बताया कि ट्यूबवेलों के जरिए अम्बाला छावनी में होने वाली पेयजल आपूर्ति पूर्व की भांति जारी रहेगी।

गृह मंत्री अनिल विज ने यहां पानी पंप करने वाली मोटरों और स्टोरेज टैंक का मुआयना किया और अधिकारियों से पेयजल आपूर्ति को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर पब्लिक हेल्थ विभाग के एक्सईएन अनिल चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

गृह मंत्री अनिल विज ने बरसाती पानी निकासी के लिए मच्छौंडा के पास कोट कछुआ में बनाए गए पम्प हाउस की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से पानी को टांगरी नदी में लिफ्ट करने की प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान मंत्री अनिल विज कीचड़ के बावजूद नदी किनारे पहुंचे और पाइप के जरिए फेंके जा रहे पानी को चेक किया। उन्होंने अधिकारियों से यहां तेज बारिश के समय पानी की पंपिंग क्षमता की जानकारी ली। उन्होंने पानी निकासी और बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। मौके पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन कृष्ण कुमार सहित भाजपा वार्ड प्रधान राजबीर, आशीष गुलाटी एवं अन्य मौजूद रहे।

दोपहर गृह मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी इंडस्ट्रियल एरिया में पानी निकासी के लिए किए जा रहे प्रयासों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि यहां स्थिति पहले से सुधरी है और पानी का स्तर कम हुआ है। मंत्री विज ने मौके पर मौजूद कैंट एसडीएम सतेंद्र सिवाच, नगर परिषद के ईओ जरनैल सिंह एवं अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा नेता आशीष तायल, सुरेंद्र सहगल गोपी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review