✍️लोकहित एक्सप्रेस न्यूज़ कॉम संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद छत्तीसगढ़
देवभोग– कोसरिया महरा समाज जिला गरियाबंद का बैठक ग्राम मोखागुडा मे भारी संख्या मे समाज के उपस्थित लोगो के बिच सम्पन्न हुई जिसमे सामाजिक एकता और अखंडता पर वृहत चर्चा किया गया। कुछ दिन पहले कोसरिया महरा समाज के नाम पर कुछ पद लोलुप्ता में फंसे हुए लोगो द्वारा महरा समाज के नियमो को ताक में रखकर घर के एक कमरा से एक स्वयंभू संगठन बना कर समाज के एकता को तोड़ने की दुष्प्रचार किया जा रहा है जिससे छुब्ध हो कर कोसरिया महरा समाज जिला गरियाबंद द्वारा बैठक आहूत कर सामाजिक एकता और अखंडता को तोड़ने वाले असामजिक लोगो के ऊपर नकेल कसते हुए एक जुट हो कर उनके खिलाप सामाजिक एव कानूनी कारवाई करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है।कोसरिया महरा समाज जिलाध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप ने बताया कि कोसरिया महरा समाज एक पंजीकृत संस्था महरा समाज सेवा संस्थान है जो गरियाबंद जिला के अंतर्गरत समस्त महरा समाज का नेतृत्व करता है जो वैधानिक रूप से प्रत्येक पांच वर्ष पश्चात आमसभा आयोजित कर समाज के संचालन हेतु प्रतिनिधि मंडल चयन किया जाता है जो समाज का संचालन करता है।किन्तु कुछ असामाजिक विचार धारा के लोग कुछ दिन पहले जिनकी संख्या मात्र दस बीस की होगी कोसरिया महरा समाज के नाम पर स्वयंभु तरीके से एक समिति बना कर फर्जी आमंत्रण पत्र छपवा कर समाज के लोगो को सपथ ग्रहण समारोह मे बुलाया जा रहा है।जबकि वास्तविक कोसरिया महरा समाज महासभा द्वारा चयनित प्रतिनिधियों की कार्यकाल अभी केवल मात्र एक वर्ष का हुआ है।बैठक मे सम्पूर्ण कोसरिया महरा समाज बैठक आहूत कर इनका कड़ा विरोध किया है।और समय रहते कुकृत्य करने वालों को सुधरने का मौका दिया गया है जिसके लिए महरा समाज के तरफ से उन सभी लोगो सूचना देकर कारण बताने एवं सुधरने की चेतावनी भी दिया जाएगा इसके बावजुद असामजिक कृत्य करने से बाज नही आने पर इनके खिलाप सामाजिक एव कानूनी रूप से कड़ी से कड़ी कारवाई के किया जाएगा साथ ही सांसद चुन्नीलाल साहू द्वारा स्वीकृत सामाजिक भवन मोखागुढा में बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है इस बैठक के सभापति दीनानाथ कश्यप,मुख्य अतिथि राजकुमार कश्यप, हीरालाल कश्यप.भीम कश्यप , अशोक कश्यप, महरा समाज संरक्षक निरंजन कश्यप , सचिव कुमेन्द्र कश्यप प्रवक्ता केशरी कश्यप,गजेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष कंचन कश्यप गोपाल दिवाकर अरुण कश्यप ,सह सचिव जगदीश कश्यप,कोषाध्यक्ष ख़िरनाथ कश्यप,सह कोषाध्यक्ष अनूप कश्यप,रामाधीन कश्यप ,शेष नारायण कश्यप, कंवरलाल कश्यप ,दिगंबर कश्यप ,अशोक कश्यप ,सुरेश कश्यप ,फूलचंद कश्यप ,नीलाम्बर कश्यप ,अच्युतानंद कश्यप,गौरीशंकर कश्यप,गणपत कश्यप,याचन कश्यप,प्रीत कश्यप एवं कार्यकारिणी के सदस्य तथा सभी गांव के मांदी मुखिया उपस्थित थे।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।
https://www.lokhitexpress.com
“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/
“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress
“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review