गांव कमालपुर टाप्पू की तरफ हुआ यमुना का रुख, प्रशासन की स्थिति पर नजर।
July 14th, 2023 | Post by :- | 158 Views

यमुनानगर (सुरेश अंसल)। जिले में भारी वर्षा होने के कारण यमुना नदी के तटबंध पर कटाव हो गया था इन कटाव के कारण को ठीक करने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा लगातार काम किया जा रहा है, उपायुक्त राहुल हुड्डा कमालपुर टप्पू में हुए कटाव के भराव पर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि कमालपुर टप्पू में ज्यादा पानी आने के कारण यमुना के तट पर कटाव हो गया था लेकिन अब इस कटाव पर काबू पाने के लिए विभाग द्वारा दिन-रात कार्य किया जा रहा है अब स्थिति नियंत्रण में है उपायुक्त ने अपने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से कहा कि जितना जल्दी हो सके कटा पर नियंत्रण किया जाए उपायुक्त ने ग्रामीणों से बातचीत की और कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है इस आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन दिन-रात का सहयोग के लिए खड़ा है जिले के सभी अधिकारी 24 घंटे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है प्रशासन पूरी तरह से आपकी सेवा में तैयार है उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से जानकारी ली। यदि उन्हें किसी मूलभूत सुविधा की जरूरत है तो वह इसकी जानकारी तुरंत उन्हें उन्हें सहायता दी जाएगी ग्रामीणों ने प्राकृतिक आपदा के कारण हुए जलभराव हुआ है परंतु अधिकारी दिन-रात इस काम को तत्परता से कर रहे हैं ग्राम और ग्रामीण भी हर संभव सहयोग कर रहे हैं इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा एसडीएम जगाधरी अमित गुलिया जगाधरी के तहसीलदार जोगिंदर शर्मा सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review