जंडियाला की सब्जी मंडी में आवक कम होने से सब्जियों के दाम आसमान को छूने लगे ।
July 12th, 2023 | Post by :- | 77 Views
जंडियाला की सब्जी मंडी में आवक कम होने से सब्जियों के।दाम आसमान को चढ़े ।
जंडियाला गुरु कुलजीत सिंह
भारी बारिश के चलते  सब्जियों के उत्पादन पर भी इसका असर पड़ा है  ।आढ़ती राजेश छाबड़ा ,राकेश कुमार और तरसेम सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि जहाँ बारिश होने से पहले जंडियाला गुरु की सब्जी मार्किट में  हर रोज़ करीब 5 से 6 टन की आवक होती थी।लेकिन बारिश के कारण सब्जी मंडी में आवक अब मात्र 8 से  10 क्विंटल रह गई ।जिसके चलते मांग ज्यादा और आवक कम होने से सब्जियों के दाम आसमान को छूने लगे हैं ।किसान बलदेव सिंह ने बताया कि जो कुछ दिन पहले भारी बारिश हुई है उसके चलते 85 प्रतिशत  सब्जियां पानी मे डूबने से बिल्कुल बर्बाद हो चुकी जिनमे कद्दू ,घीया तोरी ,बन्द गोभी ,फूल गोभी ,भिंडी ,बैंगन   मुख्य है ।
थोक सब्जी विक्रेता प्रिंस ने बताया कि सब्जियों की आवक  होने से उनका कारोबार पूरी तरह ठप्प हो गया है । जबकि सब्जियों के दाम अब आसमान को छूने लगे हैं  ।जिनमे शिमला मिर्च 120 रुपये ,हरी मिर्च 40 रुपये ,अरबी 40 रुपये ,बैंगन 60 रुपये ,फुल गोभी 80 रुपये ,गाजर 30 रुपये ,टमाटर 200 रुपये  ,खीरा 40 और प्याज 25 रुपये किलो तक बिके ।सब्जियों के महंगे दाम होने से आम लोगो का रसोई का बजट बिगड़ गया है

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review