भारत विकास परिषद ने सेक्टर 6 बाल गृह आश्रम में मनाया 61वां स्थापना दिवस : सतीश शर्मा
July 10th, 2023 | Post by :- | 98 Views

बहादुरगढ़, लोकहित एक्सप्रेस ब्यूरो चीफ (गौरव शर्मा)

भारत विकास परिषद के 61वें स्थापना दिवस पर विवेकानन्द शाखा द्वारा सैक्टर 6 स्थित ऊंमग बाल गृह आश्रम में बालिकाओं के लिए गुडनैस अस्पताल के सहयोग से हिमोग्लोबिन टैस्ट कैम्प आयोजित किया गया और जिन बच्चों में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम पाई गई ,उनको आयरन की गोलियां ,गुड़ और चना दिया गया। ऊंमग बाल गृह में रहने वाले बच्चों को विवेकानन्द शाखा की तरफ से स्कूल बैग,वाटर बोटल, पैंसिल कापियां ,रजिस्टर ,पैन,ड्रांईग शीट दी गई और बच्चों का रिफसरेमैंट करवाया गया। भाविप के जिला समन्वयक सतीश शर्मा ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हम सब के लिए एक उत्सव का दिन है जिसके माध्यम से परिषद की गतिविधियों को समाज के आमजन के मध्य पहुंचाना ही स्थापना दिवस का मुख्य लक्ष्य है।शाखा अध्यक्ष सुनील बन्सल ने कहा कि 10 जुलाई 1963 को भारत विकास परिषद को इसके पंजीयन का प्रमाण पत्र मिला ।इसके प्रथम मुख्य सरंक्षक का भार सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त मुख्य न्यायाधीश वी पी सिन्हा को सौंपा गया।उन्होनें कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और राष्ट्रीय चुनोतियों के समय भी यह संगठन अपने उतरदायित्वों की कसोटी पर खरा उतरा है। शाखा कोषाध्यक्ष सुशील अग्रवान ने कहा कि परिषद का मुख्य उदेश्य स्वामी विवेकानन्द के विचारों का प्रचार प्रसार करना और समस्त भारतीयों का सवींगीण विकास करना है। महिला संयोजिका मीना मितल और सोना बन्सल ने बालिकाओं को एनीमिया अवेयरनेस के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पऱ बाल भवन की अधीक्षक शान्ति देवी ,डाँ अजय जैन ,गुडनैस अस्पताल से सागर विरेन्द्र ,सूरज और भाविप से हरिकिशन गुप्ता, संजय मित्तल, अतिन गुप्ता, गजेन्द्र यादव, नीरज गर्ग, चंचल गर्ग अरूण बंसल, सुनील अग्रवाल, रितिक बन्सल और सुशील जैन उपस्थित रहे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review