मुर्मीकरण करने की मांग के बाद भी नहीं बना रास्ता खामियाजा मरीज लेजानी पहुंची एंबुलेंस फंसी
July 8th, 2023 | Post by :- | 502 Views

टोकेश्वर साहू कांकेर । बारिश लगने से पहले ग्रामीणों ने कच्ची रास्ते पर मूरर्मीकरण करने की मांग ग्राम सभा में कही थी जिसके बाद भी सरपंच सचिव ने रास्ते में मुर्मीकरण का कार्य नहीं किया जिसका खामियाजा आज मरीज लेजाने आ रही एंबुलेंस को उठानी पड़ी रास्ते में फंसी एंबुलेंस को घंटों बाद निकाला गया फिर मरीज को एंबुलेंस में बैठा कर अस्पताल पहुंचाया गया।
कांकेर जिले भानुप्रतापपुर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चिचगांव के आश्रित गांव ग्राम रानीडोंगरी गावड़ेपारा में 8 जूलाई को बिसनाथ आंचला की अचानक तबियत खराब हो गई उसे उल्टी, पेट दर्द जोरों से होने लगा मरीज की हालत देख परिजनों 108 एंबुलेंस को फोन किया ताकि मरीज को बेहतर ईलाज के भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जाए परंतु मरीज के घर तक पहुचने का रास्ता खराब था वहीं रास्ते का पुल भी जर्जर होने के कारण एंबुलेंस का एक साइड का चक्का जर्जर पुल में फंस गया वही फंसें एंबुलेंस को ग्रामीणों ने धक्का मारकर निकालने का प्रयास किया गया परंतु एंबुलेंस टस से मस नहीं हुआ फिर गांव के एक ट्रैक्टर से टोचन कर एंबुलेंस को घंटों बाद बाहर निकाला गया तब जाकर एंबुलेंस मरीज के पास पहुंच सकी फिर बीमार व्यक्ति को तुरंत एंबुलेंस में बैठा अस्पताल पहुंचाया गया शुकर है इस बीच बीमार व्यक्ति की हालत ठीक थी वरना कुछ भी हो सकता था ।
ग्रामीण अंघन मांडवी, सुरूज लाल, सदाराम, सखा राम, सगराम व देवराज ने बताया की मूलभूत फंड से ग्रामीण विकास कार्य के लिए जो पैसा आता है इससे कोई कार्य नहीं किया जा रहा है, ग्रामीणों द्वारा सचिवालय ग्रामसभा मैं मुर्मिकरण और जर्जर पोल को नया लगाने के लिए कितने बार बोला गया था पर कोई इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया जिसके चलते आज एंबुलेंस फंस गया शुकर है कोई अनहोनी नहीं अगर होता तो इसका जिम्मेदार कौन होता। रास्ता खराब होने से ग्रामीणो को बारिश के दिनों में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review